CM Punk Return Possibly Soon: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) इस समय चोट के कारण एक्शन से पूरी तरह दूर हैं। उन्हें 2024 के Royal Rumble मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के मूव पर गलत लैंडिंग के कारण चोट आई थी। इसके बाद से पंक कई बार टीवी पर नज़र आए हैं लेकिन फैंस उन्हें रिंग में देखने का इंतजार नहीं कर सकते। अब पंक की वापसी की राह देख रहे फैंस के लिए एक शानदार अपडेट सामने आया है। View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने थोड़े समय पहले ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की। उन्होंने स्टोरी पर अपनी ट्रेनिंग से जुड़ी वीडियो डाली। वो यहां अपने चोटिल हाथ को ट्रेन करते हुए नज़र आ रहे हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने यह वीडियो पोस्ट करके फैंस को एक तरह से संकेत दे दिए हैं कि उनकी वापसी जल्द ही हो सकती है। उन्हें दोबारा रिंग में देखने के लिए अब सभी को ज्यादा इंतजार शायद नहीं करना पड़ेगा।आप नीचे सीएम पंक की स्टोरी का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:सीएम पंक की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट (Image via Instagram/CM Punk)चोटिल होने के बावजूद सीएम पंक लगातार WWE में नज़र आए हैंचोटिल होने के बावजूद सीएम पंक की ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। पंक ने Royal Rumble में चोटिल होने के बाद WWE Raw के अगले एपिसोड में आकर फैंस को जानकारी दी थी। इसी बीच मैकइंटायर ने आकर दिग्गज पर अटैक कर दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच दुश्मनी जारी रही। ड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद उन्होंने कमेंट्री टेबल पर मौजूद सीएम पंक को चिढ़ाने की कोशिश की।पंक ने मैकइंटायर पर अटैक कर दिया और इसी वजह से डेमियन प्रीस्ट Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके चैंपियन बन गए। इसके बाद से पंक और मैकइंटायर की दुश्मनी अलग लेवल पर चली गई है। फैंस को उम्मीद है कि वापसी के बाद पंक की सीधा ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी देखने को मिलेगी। ऐसा लग रहा है कि पंक अब मैकइंटायर की Clash at the Castle 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में हार का कारण भी बन सकते हैं।