Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 का आयोजन 28 जनवरी को होगा। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि इस बार मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच कौन जीतेगा। कई दिग्गजों के नाम अभी तक सामने आए। कुछ सिंगल्स मुकाबले भी इस इवेंट में देखने को मिलेंगे।कौन बनेगा WWE Royal Rumble मैच का विजेता?SkyBet की तरफ से अब बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कोडी रोड्स इस समय मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने के लिए फेवरेट नज़र आ रहे हैं। दूसरे नंबर पर सभी के फेवरेट सैमी ज़ेन है। WWE दिग्गज द रॉक तीसरे नंबर पर है। टॉप-10 की बात करें तो इन सुपरस्टार्स के बाद बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, लोगन पॉल, ड्रू मैकइंटायर, ऑस्टिन थ्योरी और गुंथर का नाम सामने आ रहा हैं।WWE@WWECheck in with The American Nightmare @CodyRhodes as he declares for the Royal Rumble! #Rhodes2Rumble#WWERaw1094179Check in with The American Nightmare @CodyRhodes as he declares for the Royal Rumble! #Rhodes2Rumble#WWERaw https://t.co/eeuT4WQg07विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतने के लिए अभी तक सभी की फेवरेट रिया रिप्ली हैं। दूसरे नंबर पर बैकी लिंच और तीसरे नंबर पर बेली का नाम शामिल हैं। इन तीनों के बाद शार्लेट फ्लेयर, रोंडा राउज़ी, एलेक्सा ब्लिस, राकेल रॉड्रिगेज़, बियांका ब्लेयर और असुका का नाम लिया जा रहा हैं।WWE Royal Rumble में इस बार फैंस को बहुत मजा आएगा। कंपनी ने अभी तक इस शो को शानदार अंदाज में हाइप किया है। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए कंपनी ने अभी तक ज्यादा नामों का ऐलान भी नहीं किया। इसका मतलब साफ है कि WWE ने कुछ ना कुछ बड़ा सरप्राइज प्लान किया है।द रॉक अगर इस शो में आएंगे तो ये फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर WrestleMania 39 में रोमन रेंस को चुनौती देंगे। कोडी रोड्स ने भी रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने कहा था कि वो अब WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए रिंग में आएंगे। अब देखना होगा कि कोडी को ये सपना साकार होगा या नहीं।WWE@WWEAcknowledge the #RoyalRumble history of @WWERomanReigns. youtu.be/XTnn-SAW_cQ2198340Acknowledge the #RoyalRumble history of @WWERomanReigns.👉 youtu.be/XTnn-SAW_cQ https://t.co/CpfClDM20BWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।