WWE SummerSlam 2024 के बाद अनडिस्प्यूटेड चैंपियन को मिल सकता है दो सबसे अच्छे दोस्तों से धोखा, बड़ा बयान आया सामने

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स के लिए कदम कदम पर खतरे हैं (Photos: WWE.com)
कोडी रोड्स के लिए WWE में कदम कदम पर खतरे हैं (Photos: WWE.com)

Cody Rhodes may get attacked following WWE SummerSlam 2024: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) समरस्लैम (SummerSlam 2024) में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इससे पहले WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स का मानना है कि कोडी को किसी और को लेकर चिंता करनी चाहिए।

Ad

NotSam Wrestling पॉडकास्ट में इसके बारे में बात करते हुए सैम ने कहा कि कोडी को SummerSlam 2024 के बाद अपने साथियों केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के धोखे से बचना चाहिए। यह दोनों इस समय रिंग से दूर हैं लेकिन यह संभव है कि वह SummerSlam 2024 के बाद में वापस आ जाएं। सैम ने कहा,

"कोडी रोड्स WWE SummerSlam 2024 में एक विजेता बनकर आ सकते हैं। इसके बाद रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस भी वापस आ जाते हैं। क्या कोडी उनके अस्पताल गए? क्या कोडी ने इस बात का ध्यान दिया कि वह ठीक हैं? वह कोडी के लिए मौजूद थे लेकिन क्या रोड्स उनके लिए मौजूद थे? इस तरह से हम पलक झपकते ही केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन को यह कहते हुए देख सकते हैं कि कोडी के चलते उनके साथ क्या हुआ है। उन्हें एक साथ पलटने की जरूरत नहीं है। रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस वापस आ सकते हैं और केविन पहले टर्न करते हैं। ठीक है। जब केविन ओवेंस, कोडी रोड्स को नहीं हरा पाएं, तब रैंडी ऑर्टन टर्न कर सकते हैं।"

आप उनका वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस पर पिछले कुछ सप्ताह में हुआ है हमला

रैंडी ऑर्टन ने 12 जुलाई 2024 को हुए SmackDown के दौरान वापसी करते हुए कोडी रोड्स की मदद करने का प्रयास किया था। रैंडी पर सोलो के ग्रुप ने पहले काफी जबरदस्त हमला किया और फिर उन्हें अनाउंसर डेस्क पर पटक दिया था। इस दौरान रोड्स को रोप्स पर सोलो सिकोआ ने पकड़ रखा था।

इसके अगले हफ्ते केविन ओवेंस ने रोड्स का साथ दिया था, जब वह ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी के साथ एक टैग टीम मुकाबला लड़ने वाले थे। इस मैच के बाद में केविन ओवेंस पर हमला हुआ था, जैसे एक सप्ताह पहले रैंडी पर हुआ था। इस दौरान भी कोडी लाचार थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications