Roman Reigns Title Reign Ended OTD: 7 अप्रैल का दिन WWE फैंस और रोमन रेंस (Roman Reigns) शायद ही कभी भूल पाएंगे। आज से एक साल पहले रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के नाईट 2 का आयोजन हुआ था, जिसके मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स आमने-सामने आए थे। दोनों स्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिला था और इसी के साथ असली ट्राइबल चीफ की ऐतिहासिक बादशाहत भी खत्म हुई थी।
WrestleMania 40 नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और द रॉक ने मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को मात दी थी। इसी वजह से नाईट 2 का मेन इवेंट ब्लडलाइन रूल्स मैच बन गया था और इसमें कई स्टार्स का दखल देखने को मिला। रोमन रेंस की मदद करने सबसे पहले जिमी उसो बाहर आए थे, तो कोडी का साथ जे उसो ने दिया और वो अपने भाई को रिंस से दूर ले गए। इसके बाद सोलो सिकोआ ने रेंस को हारने से बचाने का प्रयास किया और कोडी पर समोअ स्पाइक लगाया।
रोमन रेंस vs कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में लगा था दिग्गजों का जमावड़ा
यहां पर जॉन सीना की एंट्री हुई और उन्होंने रेंस एवं सिकोआ दोनों पर ही AA लगाया। द रॉक ने भी आखिरकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आकर सीना पर रॉक बॉटम लगाया। इस बीच शील्ड की ड्रेस पहनकर सैथ रॉलिंस आए, लेकिन जिससे पहले वो रॉक पर हमला करते रोमन ने उनके ऊपर सुुपरमैन पंच लगा दिया। द रॉक ने कोडी पर अपनी बेल्ट से हमला करने का मन बनाया, उनकी इस उम्मीद पर पानी द अंडरटेकर ने फेरा, जिन्होंने उनके ऊपर चोकस्लैम लगाया।
अब रिंग में रोमन रेंस, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस बचे हुए थे। रेंस के पास चेयर थी और उन्होंने इससे कोडी रोड्स की जगह सैथ रॉलिंस पर हमला करने का मन बनाया। उनके इस अटैक से सैथ जरूर ढेर हो गए, लेकिन अंत में यह उनके ऊपर ही भारी पड़ा और कोडी को रिकवर होने का समय मिल गया। अमेरिकन नाईटमेयर ने ट्राइबल चीफ पर तीन लगातार क्रॉस रोड्स लगाए और उन्हें पिन करते हुए आखिरकार उनका घमंड तोड़ दिया।
WWE में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म होते ही नए युग की हुई शुरुआत
रोमन रेंस 1316 दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहे थे और उनकी ऐतिहासिक बादशाहत का अंत कोडी रोड्स ने किया। इसी के साथ WWE में नए युग की शुरुआत हुई और कोडी ने आखिरकार अपने पिता का सपना पूरा करते हुए स्टोरी पूरी की। रोड्स को अब चैंपियन बने हुए 365 दिन हो गए हैं और अभी तक उनसे यह टाइटल कोई नहीं जीत पाया है। वो WrestleMania 41 में जॉन सीना के खिलाफ इस टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं।