WWE चैंपियन की फेमस स्टार के खिलाफ जीत की स्ट्रीक जारी, SmackDown के बाद बिखेरा जलवा

Ujjaval
WWE चैंपियन को अहम जीत मिली (Photo: WWE.com)
WWE चैंपियन को अहम जीत मिली (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Wins After SmackDown Off Air: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त था और इसकी फैंस ने काफी तारीफ की। कई अच्छे मैच एपिसोड में देखने को मिले और शो के ऑफ एयर होने के बाद भी यही सिलसिला जारी रहा। WWE द्वारा दो बड़े मैचों का आयोजन शो के बाद किया गया और यहां कोडी रोड्स भी एक्शन में दिखे, जहां उन्होंने जलवा बिखेरा।

Ad

SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स एक्शन में नज़र आए। उनका सामना ऑस्टिन थ्योरी से सिंगल्स मैच में देखने को मिला। यह मुकाबला शानदार रहा और रोड्स ने जलवा बिखेरा। अंत में अमेरिकन नाईटमेयर का ही पलड़ा भारी रहा और उन्होंने जीत दर्ज की। अगस्त 2023 के बाद पहली बार थ्योरी और कोडी एक सिंगल्स मैच में सामने-सामने आए। सालभर बाद में थ्योरी का रिकॉर्ड बेहतर नहीं हुआ है। कोडी की यह सिंगल्स मुकाबले में ऑस्टिन पर लगातार तीसरी जीत है। वो दो बार क्लीन तरीके से जीते हैं और एक में उन्हें DQ से जीत मिली। रोड्स की थ्योरी के खिलाफ जीत की स्ट्रीक जारी है।

Ad

WWE SmackDown में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ने भी बिखेरा जलवा

कोडी रोड्स और ऑस्टिन थ्योरी के सिंगल्स मैच के अलावा शो के दौरान विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन भी एक्शन में नज़र आईं। उनका सामना शो में ज़ेलिना वेगा से देखने को मिला। यह मैच भी काफी मनोरंजक था, जहां हील स्टार्स लिव ने लगातार माइंड गेम खेले और अंत में इसी का फायदा लिव को मिला। एक समय पर लिव ने मैच लड़ने से इंकार किया और वो बैकस्टेज जाने लगीं। इसी बीच ज़ेलिना को उन्हें रोका और उनपर हमला करके उन्हें दोबारा रिंग में लेकर आईं। हालांकि, वेगा के पक्ष में नतीजा नहीं गया। लिव मॉर्गन ने बड़ी जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन किया। यह उनकी ज़ेलिना पर 88 दिनों में दूसरी जीत है।

कोडी रोड्स और लिव मॉर्गन दोनों ही Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने वाले हैं। ऐसे में दोनों को अच्छे मोमेंटम की जरूरत है और उन्होंने SmackDown के ऑफ एयर जाने के बाद जीत दर्ज करके यह हासिल कर लिया होगा। आपको बता दें कि लिव अपने विमेंस वर्ल्ड टाइटल को रिया रिप्ली के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। दूसरी ओर कोडी रोड्स, रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications