Watch Video: WWE SmackDown में Bloodline के अटैक के बाद अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाए Randy Orton, मौजूदा चैंपियन ने सहारा देकर पहुंचाया बैकस्टेज

WWE
WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Helped Randy Orton After SmackDown Off Air: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा। मेन इवेंट में द ब्लडलाइन ने बवाल मचाया। कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के ऊपर इस ग्रुप ने खतरनाक हमला किया। खासतौर पर ऑर्टन की हालत तो खराब हो गई थी और वो अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पाए। उन्हें बैकस्टेज जाने के लिए सहारे की जरूरत पड़ी।

Ad

द ब्लडलाइन के सैगमेंट में सोलो सिकोआ ने पहले अपनी बात रखी। उसके बाद कोडी रोड्स ने एंंट्री की और सिकोआ पर निशाना साधा। सिकोआ ने इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर कोडी पर अटैक कर दिया। रैंडी ऑर्टन उन्हें बचाने आए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। नंबर्स गेम के आगे दोनों कुछ नहीं कर पाए।

सिकोआ ने कोडी को रोप्स में फंसा दिया था। रिंग के बाहर टोंगा ब्रदर्स ने रैंडी पर स्टील स्टेप्स से हमला किया और जेकब ने उनपर लगातार तीन सुपरकिक्स लगाई। इसके बाद टोंगा ब्रदर्स और जेकब फाटू ने रैंडी को अनाउंसर्स टेबल पर पटककर उनकी हालत खराब कर दी

शो ऑफ-एयर होने के बाद रैंडी ऑर्टन को कोडी रोड्स ने सहारा दिया। कोडी और ऑफिशियल्स की मदद से ऑर्टन बैकस्टेज जा पाए। आप उनका ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।

Ad

ब्लडलाइन का दबदबा इस बार देखने को मिला। खासतौर पर जेकब फाटू की ताकत और एक्शन देखकर सभी हैरान रह गए थे। उनके मूव बहुत ही तगड़े थे। बड़ी बात ये है कि उन्होंने टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो पर भी अटैक किया।

कोडी रोड्स ने कह दिया है कि SummerSlam 2024 में उनका और सोलो सिकोआ का मैच होगा। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। हालांकि, अभी तक इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

क्या WWE SmackDown में अगले हफ्ते कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन बदला ले पाएंगे?

अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अब फैंस को बहुत मजा आएगा। कोडी और ऑर्टन के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी। इस हफ्ते केविन ओवेंस भी शो में मौजूद नहींं थे। ब्लडलाइन से कोडी और ऑर्टन किस अंदाज में बदला लेंगे ये देखने वाली बात होगी। देखना होगा कि इन दोनों का साथ देने के लिए कौन आएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications