Current Champions WWE Worked AEW: AEW की 2019 में शुरुआत हुई थी और वो WWE के लिए प्रतियोगिता लेकर आए थे। इसके बाद से AEW में कई सारे बड़े स्टार्स ने कदम रखा है। WWE से बहुत रेसलर्स AEW में गए और कुछ वहां से भी ट्रिपल एच (Triple H) के नेतृत्व में मौजूद प्रमोशन में आए। इस समय WWE में काफी सारे अलग-अलग चैंपियन हैं। इसमें से चुनिंदा AEW में लड़ चुके हैं। कुछ ने सिर्फ वहां चुनिंदा मैच लड़े, वहीं कुछ काफी मुकाबलों का हिस्सा रहे। इस आर्टिकल में हम AEW में काम कर चुके 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WWE में अभी चैंपियन बने हुए हैं।4- WWE स्पीड चैंपियन ड्रैगन ली AEW में लड़ चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postड्रैगन ली ने WWE में आने के बाद काफी तेजी से सफलता हासिल की। वो पहले NXT में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने में सफल हुए और अभी मेन रोस्टर पर रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बता दें कि ड्रैगन ली मौजूदा Speed चैंपियन हैं और उन्होंने 76 दिन पहले एंड्राडे को हराकर यह टाइटल जीता था। कई फैंस को शायद पता नहीं होगा कि ड्रैगन ली AEW में लड़ चुके हैं। बता दें कि ली ने कभी AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया लेकिन वो एक मैच लड़ने के लिए आए थे। AEW ने 17 अगस्त 2022 को House of Dragon स्पेशल Dynamite का आयोजन किया था। इस शो में बड़े-बड़े लूचाडोर स्टार्स नज़र आए। ड्रैगन ली ने यहां एंड्राडे और रश के साथ मिलकर यंग बक्स और कैनी ओमेगा का सामना किया लेकिन उन्हें हार मिली। 3- WWE NXT टैग टीम चैंपियन नाथन फ्रेज़र AEW में तीन मैच लड़े थे View this post on Instagram Instagram Postनाथन फ्रेज़र इस समय एक्सिऑम के साथ मिलकर NXT टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। दोनों को मौजूदा समय में सिर्फ WWE ही नहीं, बल्कि रेसलिंग जगत की सबसे शानदार टैग टीम जोड़ी माना जाता है। बता दें कि नाथन फ्रेज़र ने WWE में आने से पहले AEW में बेन कार्टर के नाम से काम किया। सितंबर 2020 में उन्होंने AEW में मैच लड़े। दिसंबर 2020 में WWE के साथ उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इसके बाद से वो NXT UK और NXT में काम कर चुके हैं। नाथन एक जबरदस्त हाई-फ्लाइंग स्टार के रूप में उभरकर सामने आए हैं। WWE में वो हेरिटेज कप विजेता और टैग टीम चैंपियन रहे हैं। वो आगे भी सफल हो सकते हैं। 2- WWE NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन फैलन हेनली AEW में काम कर चुकी हैंफैलन हेनली मौजूदा NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं और फैटल इन्फ्लुएंस फैक्शन का हिस्सा बनी हुई हैं। बता दें कि फैलन 2021 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसके बाद से वो कंपनी में नज़र आ रही हैं। इसके पहले 2020 में वो AEW में टेशा प्रिंस नाम से काम करती थीं। उन्होंने 2021 में भी AEW में कुछ मुकाबले वहां लड़े। AEW में कभी उन्हें बड़े मौके नहीं मिले लेकिन WWE में आने के बाद उनका सफर काफी अच्छा रहा है और लग रहा है कि वो जिस तरह से NXT में काम कर रही हैं, मेन रोस्टर पर आने के बाद भी उसी तरह प्रभावित करेंगी। 1- पूर्व AEW स्टार कोडी रोड्स अभी WWE चैंपियन हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े स्टार हैं और वो अनडिस्प्यूटेड चैंपियन भी हैं। 2016 में उन्होंने WWE को छोड़ा था और 2019 में AEW की शुरुआत की लेकिन तीन साल बाद उन्होंने कंपनी से जाने का फैसला किया। WrestleMania 38 द्वारा उन्होंने WWE में वापसी की और कंपनी के सबसे बड़े स्टार बन गए। रोड्स इसके बाद से WrestleMania मेन इवेंट कर चुके हैं और वो रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बने थे। AEW में भले ही रोड्स वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने WWE में यह बड़ा कारनामा करके फैंस को खुश किया।