Stars Most Win 2024: कुछ WWE स्टार्स के लिए 2024 काफी अच्छा रहा और वो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप पर आए। कुछ पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने, तो काफी ने 2023 के मुकाबले अपना कद बढ़ाया। इसी बीच कुछ रेसलर्स ज्यादा मैच जीतने में सफल भी हुए। इस आर्टिकल में हम 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने WWE में 2024 में सबसे ज्यादा मैच जीतकर इतिहास रच दिया। 5- WWE स्टार जे उसो ने 2024 में 50 से ज्यादा मैच जीते हैं View this post on Instagram Instagram Postजे उसो ने 2024 में सिंगल्स स्टार के तौर पर खुद को साबित किया और उनका Yeet शब्द काफी चर्चा का विषय रहा। उसो की सफलता इस बात से पता चलती है कि WrestleMania में उन्होंने अपना पहला सिंगल्स मैच जीता और फिर वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में सफल हुए। जे ने 2024 में 88 मैचों में हिस्सा लिया और वो 51 में जीत दर्ज करने में सफल हुए। उसो को 35 हार मिली और उनके दो मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुए। जे साफ तौर पर 2025 को भी इसी तरह से अपने लिए खास बनाना चाहेंगे। 4- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने पिछले साल काफी मैच जीते View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने 2024 की शुरुआत बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की थी। WrestleMania में चैंपियनशिप गंवाने के बाद वो King of the Ring बने और फिर SummerSlam 2024 में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल हो गए। रिंग जनरल के लिए 2024 अच्छा रहा और वो काफी सारे मैच भी जीते हैं। बता दें कि गुंथर ने 69 मैचों में हिस्सा लिया है और इसमें से 52 में उनकी जीत हुई है। उन्हें सिर्फ 16 मैचों में हार मिली है और एक का अंत नो कॉन्टेस्ट में हुआ। 3- WWE स्टार एलए नाइट के लिए 2024 एकदम ही शानदार साबित हुआ View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट के लिए 2024 बहुत ज्यादा रोचक रहा है। उन्होंने WrestleMania में एजे स्टाइल्स को हराने का बड़ा कारनामा किया और फिर SummerSlam में यूएस चैंपियन बन गए। उनका टाइटल रन अच्छा साबित हुआ। मेगास्टार ने 2024 में काफी सारे मैच जीते और WWE ने उन्हें ताकतवर दिखाया है। बता दें कि उन्होंने पिछले साल 74 मैचों में जगह बनाई और इसमें से 57 में उनका पलड़ा भारी रहा। 14 मैचों में उनकी हार हुई और 3 नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुए। कुल मिलाकर मेगास्टार इस रिकॉर्ड को अगले साल भी कायम रखना चाहेंगे।2- बियांका ब्लेयर ने WWE में 2024 में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर WWE की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं और मेन रोस्टर पर आने के बाद से उनका साल अच्छा रहा है। ब्लेयर 2024 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली स्टार्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 78 मैचों में जगह बनाई है और इसमें से 67 में उनकी जीत हुई है। उन्हें पूरे 2024 में सिर्फ 11 बार हार का सामना करना पड़ा और यह सही मायने में काफी अच्छी बात है। ब्लेयर इसी तरह के रिकॉर्ड को 2025 में जारी रखते हुए फिर से लिस्ट में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।1- WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स के लिए 2024 काफी शानदार साबित हुआ। पिछले साल अमेरिकन नाईटमेयर ने Royal Rumble मैच जीता और फिर WrestleMania में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने में सफल हुए। रोड्स मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं। बता दें कि 2024 में रोड्स ने सबसे ज्यादा मैच जीते। उन्होंने कुल 101 मुकाबलों में अपनी जगह बनाई और 98 में उनकी जीत हुई। सिर्फ तीन मौकों पर अमेरिकन नाईटमेयर को हार का सामना करना पड़ा। यह सही मायने में शानदार रिकॉर्ड है और उन्होंने इतिहास रचते हुए फैंस का दिल जीता। (नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स Cagematch.net से लिए गए हैं)