4 सुपरस्टार्स जो AEW छोड़कर WWE में आने के बाद चैंपियन बने हैं

Ujjaval
AEW से WWE में आने पर कुछ स्टार्स काफी सफल हुए हैं (Photo: Cody Rhodes & Jade Cargill Instagram)
AEW से WWE में आने पर कुछ स्टार्स काफी सफल हुए हैं (Photo: Cody Rhodes & Jade Cargill Instagram)

Superstars Left AEW for WWE Became Champion: WWE छोड़कर कई सारे सुपरस्टार्स ने AEW में कदम रखा है। इसी बीच AEW से WWE में आने वाले स्टार्स की संख्या थोड़ी कम है। हालांकि, ऑल एलीट रेसलिंग को अलविदा कहकर WWE में आने वाला कुछ स्टार्स सफल हुए हैं और चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो AEW छोड़कर WWE में आने के बाद चैंपियन बने हैं।

Ad

4- AEW छोड़कर WWE में आते ही ईथन पेज सफल हो गए

Ad

ईथन पेज ने AEW के साथ मार्च 2021 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो 3 साल तक कंपनी में रहे। इसी बीच ईथन ने कुछ खास नहीं किया और इसी वजह से उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद AEW को छोड़ दिया। मई 2024 में पेज ने WWE में डेब्यू करके फैंस को चौंका दिया। वो NXT का हिस्सा बन गए।

ईथन पेज को NXT में डेब्यू के कुछ समय बाद चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में जगह मिली। Heatwave में ईथन पेज ने फैटल 4 वे मैच जीता और इसी के साथ नए NXT चैंपियन बन गए। इसके बाद से यह टाइटल उनके पास है और वो लगातार प्रभावित कर रहे हैं। उनका आते ही कुछ हफ्तों में चैंपियन बन जाना काफी शानदार चीज़ रही थी।

3- WWE में दोबारा आने के बाद एंड्राडे ने Speed चैंपियनशिप जीती है

Ad

एंड्राडे ने WWE में काफी समय तक काम किया लेकिन 21 मार्च 2021 को उन्हें रिलीज किया गया। इसके बाद उन्होंने AEW समेत अन्य प्रमोशन में काम किया। एंड्राडे, टोनी खान के प्रमोशन में पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए। 2023 के अंत के साथ उनका AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया।

एंड्राडे ने 2024 के Royal Rumble मैच द्वारा दोबारा WWE में वापसी की। इसके बाद से वो इन-रिंग एक्शन द्वारा प्रभावित करने में सफल हुए हैं। उन्हें इतने बड़े मौके अब तक नहीं मिले हैं लेकिन वो धीरे-धीरे आगे आ रहे हैं। आपको बता दें कि एंड्राडे मौजूदा WWE Speed चैंपियन हैं। उन्होंने यह टाइटल 14 जून 2024 को जीता था और इसके बाद से कोई उनकी बादशाहत खत्म नहीं कर पाया है।

2- जेड कार्गिल ने WWE में कदम रखने के बाद दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती है

Ad

जेड कार्गिल ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत AEW द्वारा की। वो वहां TBS चैंपियन बनने में सफल हुईं और उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक काफी लंबी रही। हालांकि, सितंबर 2023 में जेड आखिरी बार AEW में नज़र आईं और कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया। वो इसके बाद WWE का हिस्सा बन गईं।

जेड कार्गिल ने WWE में डेब्यू के बाद से ज्यादातर टैग टीम डिवीजन में ही बियांका ब्लेयर के साथ मिलकर काम किया है। जेड ने अपने WWE करियर की पहली चैंपियनशिप Backlash France में जीती थी। वो बियांका ब्लेयर के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई थीं। वो बाद में चैंपियनशिप गंवा बैठी लेकिन Bash in Berlin में वो और बियांका दोबारा चैंपियन बन गईं।

1- कोडी रोड्स ने AEW छोड़कर WWE में आने पर हासिल की जबरदस्त सफलता

Ad

कोडी रोड्स ने AEW की शुरुआत में अहम किरदार निभाया था और वहां 2019 से लेकर 2022 की शुरुआत तक काम भी किया। इसके बाद AEW के साथ वो नई डील तक नहीं पहुंच सके और फिर WWE के साथ जुड़ गए। WrestleMania 38 द्वारा उनकी जबरदस्त वापसी हुई और इसके बाद से वो कंपनी के टॉप फेस बने हुए हैं।

कोडी रोड्स ने WWE में आने के बाद जे उसो के साथ मिलकर पिछले साल अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती। इस साल उन्होंने अपनी स्टोरी को खत्म किया और WrestleMania XL की नाईट 2 में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल पर कब्जा किया। इसके बाद से उनके पास ही यह चैंपियनशिप है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications