Cody Rhodes-Jey Uso Attacks John Cena-Logan Paul: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड एकदम जबरदस्त रहा। इसके अंत में जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सैगमेंट देखने को मिला। इसमें काफी बवाल मचा और Money in the Bank 2025 में होने वाले टैग टीम मैच को हाइप किया गया। कोडी रोड्स ने WWE SmackDown में आकर प्रोमो कट किया और उन्होंने अलग-अलग चीजों के बारे में बात की। रोड्स ने बताया कि उनके पास फैंस के लिए सरप्राइज है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो ने इसके बाद एंट्री की लेकिन अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना ने दखल दिया। सीना ने कहा कि रोड्स और उसो उनकी तरह बनना चाहते हैं। उन्होंने इसके बाद लोगन पॉल को इंट्रोड्यूस किया। लोगन पॉल आए और WWE फैंस पर निशाना साधा। उन्होंने जॉन सीना की तारीफ की और फिर कोडी रोड्स-जे उसो पर भी निशाना साधा। बाद में सीना जाने लगे और लोगन ने उन्हें रोका। इसी बीच रोड्स ने लोगन और सीना की बेइज्जती कर दी। इसी वजह से ब्रॉल देखने को मिला। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और द अमेरिकन नाईटमेयर ने मिलकर पहले सीना और फिर लोगन पॉल को रिंग के बाहर कर दिया। बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने जलवा बिखेरा। View this post on Instagram Instagram PostWWE Money in the Bank 2025 में होगा धमाकेदार टैग टीम मैचकई लोगों को शायद पता नहीं होगा कि Money in the Bank में एक ब्लॉकबस्टर टैग टीम मैच होगा। कोडी रोड्स और जे उसो टीम बनाकर लोगन पॉल और जॉन सीना का सामना करने वाले हैं। WWE Saturday Night's Main Event द्वारा यह मैच ऑफिशियल हुआ। उस शो में रोड्स ने वापसी करके इस मैच का चैलेंज रखा था और बाद में WWE ने ऑफिशियल तौर पर इसे बुक कर दिया। Money in the Bank कंपनी के सबसे बड़े इवेंट में से एक है। इसमें जॉन सीना और कोडी रोड्स को दोबारा आमने-सामने देखना खास होगा। साथ ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो को भी इस बड़े मुकाबले में रहने से फायदा होगा। लोगन पॉल टॉप हील हैं और ऐसे में उनका जॉन सीना जैसे बड़े विलेन के साथ टीम तैयार करना पूरी तरह से सेंस बनाता था। View this post on Instagram Instagram Post