Royal Rumble 2025 से पहले WWE चैंपियन ने रचा इतिहास, 'तिहरा शतक' पूरा करके जमाई धाक

Ujjaval
कोडी रोड्स ने चैंपियन के रूप में बड़ा कारनामा किया (Photo: WWE.com)
कोडी रोड्स ने चैंपियन के रूप में बड़ा कारनामा किया (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Completes 300 Days Champion: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के पास है। उन्होंने यह टाइटल WrestleMania XL में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर जीता था। उन्होंने असली ट्राइबल चीफ को ब्लडलाइन रूल्स मैच में मात देकर उनकी 1316 दिनों की बादशाहत को खत्म किया था। इसके बाद से रोड्स ने बतौर चैंपियन अच्छा काम किया है और अब उन्होंने इतिहास रच दिया है।

Ad

कोडी रोड्स का टाइटल रन काफी समय से चल रहा है और अब तक कई बड़े स्टार्स उन्हें रोकने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली है। बता दें कि अमेरिकन नाईटमेयर ने अब बतौर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन 300 दिन पूरे कर लिए हैं और यह उनके लिए शानदार चीज है। वो अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे और उन्होंने पहले ही रन द्वारा तिहरा शतक बनाकर अपनी धाक जमा ली है।

Ad

कोडी रोड्स ने चैंपियन बनने के बाद सबसे पहले एजे स्टाइल्स के खिलाफ Backlash France में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल का बचाव किया था। इसके बाद King of the Ring में उन्होंने लोगन पॉल को मात देकर बादशाहत जारी रखी। Clash at the Castle में रोड्स ने दोबारा स्टाइल्स को पराजित किया और चैंपियन बने रहे।

SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ को हराया और चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन रख लिया। उन्होंने SmackDown के USA Network पर वापसी से जुड़े शो में भी सिकोआ को स्टील केज मैच में पराजित किया था। इसके अलावा केविन ओवेंस के खिलाफ भी अमेरिकन नाईटमेयर का प्रदर्शन देखने लायक रहा है। वो Bash in Berlin और दिसंबर 2024 में हुए Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस को हराने और चैंपियनशिप का बचाव करने में सफल हुए हैं।

WWE Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स के सामने है बड़ी चुनौती

कोडी रोड्स ने भले ही 300 दिन बतौर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन पूरे कर लिए हैं लेकिन जल्द ही उन्हें इसे दांव पर लगाना है। कुछ घंटों बाद होने वाले Royal Rumble 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका सामना केविन ओवेंस से इसी चैंपियनशिप के लिए होगा। दोनों ही लैडर मैच में आमने-सामने होंगे। रोड्स और केविन की दुश्मनी अच्छी रही है। देखना होगा कि अमेरिकन नाईटमेयर तीसरी बार प्राइजफाइटर को हराकर बादशाहत को जारी रख पाते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications