Cody Rhodes Reacts Completing Milestone: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इतिहास रचा था। उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) की 1316 दिनों की ऐतिहासिक बादशाहत का अंत करके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसे हाल ही में एक साल हुआ और अब कोडी रोड्स ने इस इतने समय तक टाइटल होल्ड करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में जीत के सेलिब्रेशन से जुड़ी एक फोटो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। वो फोटो में मिड रोप पर चढ़कर चैंपियनशिप उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोड्स ने अपने टाइटल को एक साल तक होल्ड करने के कारनामे को लेकर चुप्पी तोड़ी और कुछ शब्दों में खास मैसेज दिया। उन्होंने माना कि पिछला एक साल उनके लिए यादगार रहा है।
"एक यादगार साल"
आप नीचे कोडी रोड्स की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स की बादशाहत का होगा अंत?
कोडी रोड्स ने पिछले एक साल में चैंपियन के रूप में बढ़िया काम किया है। उन्होंने कई सारे अलग-अलग स्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को दांव पर लगाया और सफलतापूर्वक रिटेन किया। हालांकि, अब उनके एक साल लंबे चैंपियनशिप रन का सबसे मुश्किल चैलेंज सामने है। पिछले साल वो WrestleMania में चैलेंजर के तौर पर गए थे और अब चैंपियन के रूप में एंट्री करेंगे।
कोडी रोड्स का WWE WrestleMania विरोधी पाने के लिए मेंस Elimination Chamber मैच हुआ था। इस मुकाबले में जॉन सीना ने हिस्सा लिया था और वो अंत में सीएम पंक को एलिमिनेट करके जीत दर्ज करने में सफल हो गए थे। Elimination Chamber 2025 में ही जॉन सीना ने हील टर्न लेते हुए कोडी रोड्स पर अटैक कर दिया और द रॉक के साथ जुड़ गए। जॉन इसके बाद से विलेन के तौर पर दिखाई दे रहे हैं और फैंस द्वारा उन्हें काफी बू मिल रही है।
WWE WrestleMania 41 में सीना के पास कोडी रोड्स को हराकर करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है। उन्हें संभावित तौर पर द रॉक और ट्रैविस स्कॉट का साथ मिल सकता है। इसी के चलते अमेरिकन नाईटमेयर की बादशाहत पर सबसे बड़ा खतरा है। देखना होगा कि उस मैच का नतीजा किस ओर जाता है।