'टाइटल वापस चाहिए'- WWE WrestleMania 41 से पहले Roman Reigns ने Cody Rhodes को दी धमकी

WWE
कोडी रोड्स को मूव लगाते हुए रोमन रेंस (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Receives Message From Roman Reigns: WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स भी एक्शन में दिखेंगे। नाईट 1 में रोमन रेंस का मुकाबला सैथ रॉलिंस और सीएम पंक से होगा। वहीं नाईट 2 में कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों मुकाबलों पर सभी की नजरें बनी हुई हैं। खैर रोमन ने कोडी को खास संदेश भेजा है। उन्होंने टाइटल दोबारा हासिल करने के संकेत दिए हैं।

Ad

रोमन रेंस के लिए WWE में पिछले पांच साल जबरदस्त रहे हैं। उन्होंने 2020 में पॉल हेमन के साथ मिलकर ब्लडलाइन ग्रुप का निर्माण किया था। ये ग्रुप आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसमें शामिल सभी सदस्य अब बड़े स्टार बन चुके हैं। रोमन 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे। उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी। पिछले साल मेगा इवेंट में कोडी रोड्स ने उन्हें हराकर उनकी बादशाहत का अंत किया था।

The Pat McAfee शो पर बोलते हुए रोमन रेंस ने कहा,

मुझे पावर वापस चाहिए। मुझे सबकुछ वापस चाहिए। मुझे टॉप स्थान वापस चाहिए। मैं कोडी को क्वार्टरबैक 1 के बारे में बात करते हुए सुनकर थक गया हूं। हम किस बार में बात कर रहे हैं। केवल एक क्वार्टरबैक है। मैं नंबर वन कंटेंडर बनना चाहता हूं। मैं टाइटल चाहता हूं।
Ad

क्या WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस की जीत होगी?

जॉन सीना अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने की तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने कह दिया है कि वो कोडी की बादशाहत खत्म कर देंगे। कोडी ने भी दावा किया है कि वो मेगा इवेंट में सीना को जीतने नहीं देंगे। दोनों का मैच बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। सीना का इस वक्त रिटायरमेंट टूर भी चल रहा है। रोमन रेंस को भी सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। सैथ रॉलिंस ने अभी तक पंक और रोमन को खूब धराशाई किया है। कहा जा रहा है कि मेनिया में पंक और रेंस को धोखा देकर रॉलिंस के साथ हेमन जा सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर आगे की कहानी बहुत जबरदस्त हो जाएगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications