'वो मुझे सच बताते हैं'- WWE के मौजूदा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन ने दिग्गज John Cena के साथ लगातार संपर्क में रहने के कारण का किया खुलासा

WWE
WWE दिग्गज को लेकर आया खास बयान (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Revealed He Stays Touch With John Cena: मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इस बार बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि वो एक खास कारण से जॉन सीना (John Cena) से संपर्क में रहते हैं। रोड्स इस समय चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं।

Ad

कोडी रोड्स की राइवलरी इस समय ब्लडलाइन के साथ चल रही है। WrestleMania XL में इस बार रोड्स ने इतिहास रचा था। उन्होंने रोमन रेंस की 1316 दिनों की बादशाहत खत्म की थी। हालांकि, उन्हें आसानी से जीत नहीं मिली। उनका साथ देने के लिए जॉन सीना और द अंडरटेकर जैसे दिग्गजों ने रिंग में एंट्री की थी।

The Pivot को हाल ही में द अमेरिकन नाईटमेयर ने अपना इंटरव्यू दिया। रोड्स ने कहा कि वो अपने मर्चेंडाइज नंबर सीना को भेजते हैं और उनसे सलाह प्राप्त करते हैं। रोड्स के अनुसार,

आपको चीजें देखनी होंगी और तोड़नी होंगी। तब आप कह सकते हैं कि मेरे पास आगे बढ़ने के लिए सही जगह है। मैं ये ही करना चाहता हूं। मैं जो भी करता हूं और मेरे जितने भी मर्चेंडाइज नंबर रहते हैं वो जॉन सीना को भेजता हूं। मैं उनसे ये कहकर नहीं भेजता हूं कि इन्हें चैक करो। मुझे पता है कि सीना सच बताएंगे इस वजह से मैं उन्हें नंबर भेजता हूं। सीना हमेशा कहते हैं कि आप उन शोज को भी देखो जिनमें आप नहीं थे। वो ये देखने के लिए कहते हैं कि आपका प्रदर्शन कैसा है। उनसे मुझे बहुत अच्छी सलाह मिलती है।

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania XL में दिखा था जॉन सीना का जलवा

WrestleMania XL नाईट 2 में रोमन रेंस ने अपने टाइटल को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मैच में काफी बवाल मचा। मैच के दौरान जॉन सीना ने भी सरप्राइज एंट्री की। उन्होंने रेंस और सोलो सिकोआ के ऊपर अटैक किया।

मेनिया के बाद हुए रेड ब्रांड के पहले एपिसोड में भी सीना नज़र आए थे। उन्होंने एक बड़े मुकाबले में हिस्सा लिया था। तब से अभी तक उनकी WWE रिंग में वापसी नहीं हुई है। उम्मीद है कि वो जल्द रिंग में आकर फैंस को बड़ा तोहफा देंगे। Money in the Bank 2024 में कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला द ब्लडलाइन के साथ होगा। इस मैच में फैंस को बहुत मजा आएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications