Brock Lesnar: WWE में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) कई महीनों से दुश्मन बने हुए हैं। एक-दूसरे को 1-1 बार हराने के बाद उनकी समरस्लैम (SummerSlam 2023) में तीसरी भिड़ंत होने वाली है। अब कोडी की बहन, टेल रनल्स (Teil Runnels) ने इस महामुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है।Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में टेल रनल्स ने Brock Lesnar vs कोडी रोड्स मैच में कांटेदार टक्कर देखे जाने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा:"मुझे उम्मीद है कि कोडी इस मैच को जीतने में सफल रहेंगे, लेकिन ऐसा करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। Raw में इस हफ्ते ऐसा लगा जैसे ब्रॉक लैसनर अपने दुश्मन को दर्द का अहसास कराने के मिशन पर निकले थे। मगर मैं कोडी का साथ देने वाली हूं और मुझे लगता है कि अब द बीस्ट को हराने का समय आ गया है।"द अमेरिकन नाईटमेयर और ब्रॉक लैसनर के मैच में कुछ समय पूर्व कुछ अनोखी शर्त जोड़े जाने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। खैर बिना शर्त के भी दोनों रेसलर्स एक-दूसरे की बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।रेसलिंग दिग्गज के अनुसार WWE Cody Rhodes vs Brock Lesnar मैच को अजीब तरीके से फिनिश कर सकती हैWrestling Time Machine पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने कोडी रोड्स vs Brock Lesnar मैच को लेकर चर्चा की। उनके अनुसार रोड्स मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले हैं, लेकिन मैच को अजीब तरीके से फिनिश किया जा सकता है।बिल एप्टर ने कहा:"कोडी रोड्स को जीत मिलेगी, लेकिन उन्हें जीत आसानी से नहीं मिलेगी। कंपनी किसी हालत में ब्रॉक लैसनर को कमजोर दिखाने की भूल नहीं करना चाहेगी। मुझे अब भी इस मैच में किसी शर्त के जोड़े जाने की उम्मीद है या ये कोई स्पेशल तरीके का मैच हो सकता है। मगर मेरी भविष्यवाणी यही है कि कोडी को जीत मिलने वाली है।"iBeast@ibeastIess"Cody vs Brock needs a stipulation" BROCK LESNAR IS THE STIPULATION.This trilogy is going to be beautiful. pic.twitter.com/CSpL4CEBFB186364"Cody vs Brock needs a stipulation" BROCK LESNAR IS THE STIPULATION.This trilogy is going to be beautiful. pic.twitter.com/CSpL4CEBFBकोडी और लैसनर एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक जीत दर्ज कर चुके हैं, इसलिए इस फिउड में रोड्स का विजयी रहना उनकी WWE के टॉप बेबीफेस होने की लिगेसी को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है।