Cody Rhodes Winning Streak Continues: WWE में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का रिकॉर्ड ज्यादातर सुपरस्टार्स के खिलाफ अच्छा रहा है। इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि 2024 में रोड्स ने बहुत सारे मैच जीते थे। यह चीज अब 2025 में भी जारी है। वो एक सुपरस्टार को पहले पांच मौकों पर हरा चुके थे और अब उन्होंने छठी बार भी जीत प्राप्त कर ली है। यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) हैं।Raw के अंत में सैमी ज़ेन ने गलती से सैथ रॉलिंस पर हैलुवा किक लगाई थी। इसी के साथ शो का अंत देखने को मिल गया था। शो के ऑफ एयर होने के बाद कोडी रोड्स ने एंट्री की और 30 साल के कार्मेलो हेज के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच लड़ा। दोनों के बीच यह डार्क मैच काफी अच्छा रहा। पिछले 269 दिनों में यह उनके बीच हुआ छठा मैच था। पिछले सभी मौकों पर रोड्स का पलड़ा भारी रहा था और इस बार भी ऐसा ही हुआ। उनकी 6-0 से हेज के खिलाफ जीत की स्ट्रीक जारी रही।अमूमन डार्क मैचों द्वारा फैंस को खुश करके भेजने की कोशिश की जाती है। इसी वजह से फैन फेवरेट स्टार रोड्स नज़र आए और उन्होंने बड़ी जीत भी अपने नाम की।WWE Raw में जीत के बाद चैंपियन कोडी रोड्स हुए भावुकWWE Raw के ऑफ एयर होने के दौरान ही कोडी रोड्स ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि WrestleMania 38 में वो वापस आए थे और इसके बाद जब Raw में उन्होंने प्रोमो कट किया था, तो वो स्क्रिप्टेड नहीं था। उन्होंने कहा कि वो अपना मिशन सामने रखना चाहते थे और किसी को नहीं पता था कि वो क्या करेंगे। रोड्स ने सिर्फ अपना मिशन सभी के सामने रखा और आखिर इसे पूरा भी कर दिखाया।उन्होंने एक लकी फैन को साइन किया गया खास वेट बेल्ट भी गिफ्ट किया। फैंस पहले भी इसी तरह से कोडी रोड्स के साथ खास पल बिता चुके हैं और अमेरिकन नाईटमेयर अपने नन्हे फैंस को खुश करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। अब देखना होगा कि कोडी, केविन को हराकर और अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को Royal Rumble 2025 में डिफेंड करके फैंस को खुश कर पाते हैं, या फिर उन्हें निराशा हाथ लगती है। View this post on Instagram Instagram Post