AEW स्टार का WWE में हो सकता है डेब्यू, कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उठाएंगे बड़ा कदम? रिपोर्ट में खुलासा

Ujjaval
मरीया मे AEW चैंपियनशिप के साथ रिंग में (Photo: Mariah May Instagram)
मरीया मे AEW चैंपियनशिप के साथ रिंग में (Photo: Mariah May Instagram)

Mariah May Can Head to WWE: WWE में पिछले कुछ समय में कई सारे पूर्व AEW स्टार्स ने कदम रखा है। रे फीनिक्स (Rey Fenix) और पेंटा (Penta) दोनों ने AEW में काम लेकिन अभी WWE की रिंग में धमाल कर रहे हैं। एलिस्टर ब्लैक और रुसेव की भी वापसी की खबर सामने आई थी। अब ऑल एलीट रेसलिंग की एक बड़ी स्टार कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE में कदम रख सकती हैं। Wrestling Observer Radio की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ।

Ad

उन्होंने बताया कि AEW में मौजूद लोगों का ऐसा मानना है कि मरीया मे WWE में जाने वाली हैं। दूसरी ओर WWE में मौजूद लोगों को पता है कि मे की उनके साथ जुड़ने की इच्छा है। इसी बीच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि कुछ समय बाद ही उनका कॉन्ट्रैक्ट AEW से खत्म हो जाएगा। इसके बाद उनका ट्रिपल एच के कंट्रोल में मौजूद प्रमोशन में आना संभव है। मरीया मे से जुड़ी रिपोर्ट में Wrestling Observer Radio ने यह भी बताया कि AEW के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और उनके साथ जुड़ने के पहले उनका सपना WWE में आने का था।

Ad

AEW में मरीया मे ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?

नवंबर 2023 में मरीया मे ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद उन्होंने टोनी स्टॉर्म के साथ काफी समय तक काम किया लेकिन बाद में उन्हें ही धोखा दे दिया। इसके बाद उन्होंने स्टॉर्म को हराकर AEW विमेंस टाइटल पर कब्जा किया। उनका रन काफी अच्छा रहा और टोनी स्टॉर्म के हाथों ही इसका अंत देखने को मिल गया। Grand Slam Australia में स्टॉर्म ने मरीया को हराकर AEW विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। मे ने अपना टाइटल वापस हासिल करने का प्रयास Revolution 2025 में किया लेकिन असफल रहीं।

मरीया मे इसके बाद से ही ब्रेक पर हैं और उनके AEW में वापसी पर कोई अपडेट नहीं है। देखना होगा कि मे का कॉन्ट्रैक्ट AEW से कब खत्म होता है और इसके बाद वो WWE में आती हैं, या नहीं। अगर उन्हें टोनी खान ने काफी ज्यादा पैसे ऑफर किए, तो शायद मरीया ऑल एलीट रेसलिंग में ही रहने का मन बना सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications