"मैं तैयार हूं" WWE WrestleMania 40 में पुराने दुश्मन का सामना करने को लेकर रिंग जनरल ने क्या कहा?

gunther wrestlemania plans
गुंथर ने WWE WrestleMania 40 के प्लान को लेकर बड़ा बयान दिया

WWE: WWE WrestleMania 40 पास आता जा रहा है, लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिनके पास अभी तक साल के सबसे बड़े शो के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। इन्हीं में से एक नाम मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) का भी है, जिन्होंने हाल ही में अपने WrestleMania प्लान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Ad

गुंथर ने Battleground पॉडकास्ट पर अपने टाइटल रन, Raw और Netflix की डील समेत कई विषयों पर बात की। इस बीच उनसे पूछा गया कि क्या WrestleMania में चैड गेबल उनके टाइटल रन का अंत कर सकते हैं। इसका जवाब देते हुए द रिंग जनरल ने कहा:

"मैं सच कहूं तो अभी केवल चैड गेबल अकेले सुपरस्टार नहीं हैं जो मुझे हराना चाहते हैं। एक चैंपियन का जीवन ऐसा ही होता है क्योंकि कई सारे सुपरस्टार्स टाइटल जीतने की फिराक में होते हैं। गेबल एक बेहतरीन एथलीट हैं, उनकी टेक्निकल स्किल्स शानदार हैं और हमारे मैच भी फैंस को खूब पसंद आए थे।"

गुंथर ने अपने WrestleMania प्लान को लेकर कहा:

"मुझे अगर उनके साथ WrestleMania मैच दिया गया तो मैं उसके लिए तैयार रहूंगा। खैर हमें इंतज़ार करना होगा क्योंकि मेनिया के लिए शायद अभी कई विकल्प खुले हुए हैं। मैं नहीं जानता कि मेरा WrestleMania में किससे सामना होगा।"

youtube-cover
Ad

WWE में Chad Gable के हाथों लगातार 2 बार हार झेल चुके हैं Gunther

WWE द्वारा आयोजित कुछ हाउस शोज़ में गुंथर का लगातार 2 बार चैड गेबल से सामना हुआ था, जिनमें एक चौंकाने वाली बात ये रही कि दोनों मौकों पर गेबल को द इम्पीरियम मेंबर्स के इंटरफेरेंस के कारण DQ से विजेता घोषित किया गया था। डिसक्वालिफिकेशन से आए फिनिश का मतलब कोई टाइटल चेंज नहीं हुआ, वहीं बाद में गेबल को द न्यू डे का साथ मिला था।

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर को हराकर जे उसो नए आईसी चैंपियन बनने वाले थे, लेकिन आखिरी मोमेंट पर प्लान में बदलाव कर दिया गया था। द रिंग जनरल चैंपियन के रूप में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं और देखना दिलचस्प होगा कि मेनिया में कंपनी ने उनके लिए क्या प्लान तैयार किए हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications