WWE: WWE ने इस साल कई चैंपियनशिप बेल्ट्स के डिज़ाइन में बदलाव किया है। रोमन रेंस (Roman Reigns), रिया रिप्ली (Rhea Ripley), ओस्का (Asuka) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को नई बेल्ट मिल चुकी है। अब मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने कहा है कि वो अपनी बेल्ट के मौजूदा डिज़ाइन से खुश हैं और उन्हें नए टाइटल की कोई जरूरत नहीं है।The Ten Count पॉडकास्ट पर गुंथर से सवाल पूछा गया कि क्या अन्य चैंपियंस की तरह वो भी चाहते हैं कि उन्हें नई बेल्ट दी जाए। इसका जवाब देते हुए द रिंग जनरल ने कहा:"मुझे अपनी मौजूदा बेल्ट पसंद है। मुझे असल में पुरानी बेल्ट पसंद है, जिसमें सफेद लाइन हुआ करती थी। मगर चीज़ों में बदलाव होते रहना जरूरी है, लेकिन मुझे लगता है कि व्यक्तिगत तौर पर मैं अपनी आईसी बेल्ट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं करना चाहूंगा।"Steve Fall - Ten Count@SteveFallRoman Reigns Got a NEW Championship Seth Rollins Got a NEW Championship ASUKA Got a NEW Championship Rhea Ripley Got a NEW Championship Does Gunther want a NEW #WWE Championship??Full Interview: youtu.be/OJSqCI-G8Lc4313Roman Reigns Got a NEW Championship Seth Rollins Got a NEW Championship ASUKA Got a NEW Championship Rhea Ripley Got a NEW Championship Does Gunther want a NEW #WWE Championship??Full Interview: youtu.be/OJSqCI-G8Lc https://t.co/oqtnTflybAगुंथर पिछले 370 दिनों से भी अधिक समय से WWE आईसी चैंपियन बने हुए हैं और अभी तक अपने सभी प्रतिद्वंदियों के खिलाफ टाइटल को डिफेंड किया है। काफी लोगों का मानना है कि वो सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के मामले में हॉन्की टॉन्क मैन के 454 दिनों तक टाइटल को अपने पास रखने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने वाले हैं।WWE दिग्गज के अनुसार Roman Reigns की जगह ले सकते हैं Guntherएक ऐसे रेसलर को ढूंढ निकालना बेहद कठिन है, जो आगे चलकर कंपनी में रोमन रेंस की जगह ले सकता हो। उनके 1000 दिनों से भी अधिक दिनों तक चैंपियन बने रहने जैसी कहानियां बहुत कम देखने को मिलती हैं। कुछ समय पूर्व डच मेंटल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि गुंथर आगे चलकर ट्राइबल चीफ की जगह ले सकते हैं।उन्होंने कहा:"मुझे उम्मीद है कि कोडी रोड्स एक दिन जरूर टॉप पर पहुंचेंगे, लेकिन समय का कुछ नहीं पता। इस समय कंपनी में कौन बड़े हील के रूप में उभर रहा है? गुंथर आगे चलकर बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे। मैं कोडी को भी टॉप पर देखना चाहता हूं और वो इस मुकाम को जरूर हासिल करेंगे क्योंकि कंपनी को आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियों में बदलाव करना होगा।"GUNTHER@Gunther_AUTTEAM RINGKAMPF2085155TEAM RINGKAMPF https://t.co/GlzkeoyWYMWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।