Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले 900 दिनों से भी अधिक समय से WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और इस दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया है। हाल ही में हुए एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में उन्होंने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स का बचाव किया था।अब The Bump के लेटेस्ट एपिसोड पर मौजूदा आईसी चैंपियन ने Roman Reigns के टाइटल रन की तारीफ करते हुए कहा:"उनका ये टाइटल रन शानदार रहा है। ये एक ऐसी स्थिति है जो पहले कभी नहीं देखी गई है और ये अभी भी जारी है। मैं देखना चाहता हूं कि ये कहानी अब किस दिशा में आगे बढ़ती है।"रोमन का चैंपियनशिप सफर पिछले करीब ढ़ाई साल से चला आ रहा है, लेकिन गुंथर भी बहुत थोड़े समय में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में अपनी जगह बना चुके हैं। आपको बता दें कि उनका WWE आईसी टाइटल रन भी 250 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है।WWE Elimination Chamber में Roman Reigns को मिले क्राउड रिएक्शन पर Gunther की प्रतिक्रियाआपको याद दिला दें कि Elimination Chamber 2023 मॉन्ट्रियल में हुआ, जहां सैमी ज़ेन को अपने होमक्राउड से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा था। सैमी को खूब चीयर वो वहीं ट्राइबल चीफ को बू किया जा रहा था। अब गुंथर ने इस रिएक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:"मैं सच कहूं तो मुझे वो रिएक्शन बहुत पसंद आया, जिसे मैंने खूब इंजॉय किया। ज़ेन की हार मॉन्ट्रियल के लोगों के लिए दिल तोड़ने वाली रही होगी, लेकिन मुझे रिएक्शन बहुत अच्छा लगा। मुझे एहसास है कि रोमन रेंस के कंधों पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि सबकी नज़रें उनपर थीं। उनके द्वारा रचे गए रिकॉर्ड्स को तोड़ना आसान नहीं होगा, लेकिन लोग इंतज़ार कर रहे हैं कि आखिर उनका टाइटल रन कब खत्म होगा। अब देखते हैं कि उनके टाइटल रन का अंत कौन कर पाता है। द ब्लडलाइन का सामना अभी तक हमसे नहीं हुआ है।"WWE@WWEMontreal is BOOING @WWERomanReigns out of the @BellCentre at #WWEChamber!!!@HeymanHustle #UndisputedTitle73861290Montreal is BOOING @WWERomanReigns out of the @BellCentre at #WWEChamber!!!@HeymanHustle #UndisputedTitle https://t.co/WHV3bzO7Veसैमी ज़ेन पर जीत के बाद Roman Reigns का ध्यान WrestleMania 39 पर चला गया है, जहां उन्हें 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।