Gunther: 10 जून, 2022 को गुंथर (Gunther) ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। ऑफिशियल तौर पर उन्हें चैंपियन के रूप में 235 दिन हो गए। उन्होंने रिकोशे (Ricochet) को हराकर ये चैंपियशिप जीती थी। गुंंथर ने अब एक नया कारनामा कर दिया है। इस चैंपियनशिप को सबसे ज्यादा दिन तक अपने पास रखने की लिस्ट में वो टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। गुंथर ने हॉल ऑफ फेमर पैट पैटरसन और कोडी रोड्स को पीछे कर दिया है। कोडी रोड्स ने ये चैंपियनशिप साल 2011 में जीती थी वो 234 दिन तक चैंपियन रहे थे। वहीं पैटरसन 232 दिन तक चैंपियन रहे थे। Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappGunther is now the longest reigning WWE Intercontinental Champion since Shelton Benjamin, who he will pass next week. He'll be the longest reigning IC champ of the millennium.I think he should beat Honky Tonk Man's record of 425 days, which would keep him champ until the fall9077542गुंथर का चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा हैं। अगले हफ्ते वो अब शैल्टन बेंजामिन से भी आगे निकल जाएंगे। साल 2004 से 2005 तक बेंजामिन 244 दिन तक चैंपियन रहे थे। अब आगे की चीजें मजेदार रहेंगी। देखना होगा कि गुंंथर कितने दिन तक चैंपियन बने रहेंगे।इस लिस्ट में सबसे ऊपर द होंकी टोंक मैन का नाम है। वो 454 दिन तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे थे। इस रिकॉर्ड को आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है। मैन ने ये चैंपियनशिप साल 1987-1988 के समय में जीती थी। WWE दिग्गज पेड्रो मोरालेस इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। वो 414 दिन तक चैंपियन रहे थे। अगर गुंथर को होंकी टोंक मैन का रिकॉर्ड तोड़ना है तो फिर इस साल 8 सितंबर तक उन्हें चैंपियन बने रहना होगा।GUNTHER@Gunther_AUTGeneral of the Ring!249241764WWE Royal Rumble 2023 में गुंथर ने मचाया था बवालआपको बता दें द रॉक भी 264 दिन तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे थे। अभी के हिसाब से लग रहा है कि गुंथर WrestleMania 39 तक चैंपियन बने रहेंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो रॉक का रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ गया है। मेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार गुंथर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। 71 मिनट और 25 सेकेंड तक वो इस मैच में रहे थे। अंत में कोडी रोड्स ने उन्हें एलिमिनेट किया था। WWE ने उनके लिए कुछ ना कुछ अच्छा प्लान आगे के लिए जरूर बनाया होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।