Gunther: WWE Wrestlemania 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच किसके साथ होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) के साथ भी उनका मुकाबला हो सकता है। वो खुद इस मैच को टीज कर रहे हैं। फैंस भी इन दोनों के बीच मैच देखना चाहते हैं।कुछ दिन पहले मेंस रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर और गुंथर का आमना-सामना हुआ था। ये देखकर फैंस भी उत्साहित हो गए थे। गुंथर ने अब ट्विटर पर इसका एक वीडियो क्लिप शेयर किया। इसके जरिए उन्होंने लैसनर के खिलाफ मैच भी टीज कर दिया है।GUNTHER@Gunther_AUT1143109Wrestlemania 39 में गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच का कोई प्लान इस समय नहीं है। ये बात कुछ रिपोर्ट्स में कही गई है। हालांकि आने वाले कुछ महीनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लैसनर की राइवलरी इस समय बॉब लैश्ले के साथ चल रही है। रंबल मैच में लैसनर को लैश्ले ने एलिमिनेट किया था। इसके बाद ब्रॉक का गुस्सा भी देखने को मिला था। WWE Royal Rumble 2023 में गुंथर ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन अभी के हिसाब से लग रहा है कि WWE Wrestlemania 39 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बॉबी लैश्ले के साथ होगा। इन दोनों के बीच पहले भी दो बार सिंगल्स मुकाबले हो चुके हैं। दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है। अब तीसरा मुकाबला होगा तो फैंस को मजा आएगा। गुंथर के साथ भी आने वाले समय में उनका मैच पक्का होगा। WWE ने भी इस चीज को टीज कर दिया है। गुंथर का प्रदर्शन अभी तक मेन रोस्टर में जबरदस्त रहा है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में उन्हें 200 दिन से ज्यादा हो गए। मेंस रंबल मैच में इस बार उन्होंने पहले नंबर पर एंट्री की थी। अंत तक वो इस मैच में रहे। कोडी रोड्स ने अंत में उन्हें एलिमिनेट कर रंबल मैच जीता। अब देखना होगा कि फ्यूचर में गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा या नहींं। कंपनी ने इस मुकाबले के लिए प्लान जरूर तैयार किया होगा।Jason Solomon@solomonsterIt’s like I’ve been saying for months. Complete the trilogy at Wrestlemania with Sheamus FINALLY winning the Intercontinental title. This needs to happen.30431WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।