Gunther: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले 2 सालों से मेंस डिवीजन को डोमिनेट करते आए हैं और रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर डबल चैंपियन बने थे। अब मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने ट्राइबल चीफ के साथ स्टोरीलाइन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है।रोमन ने पिछले महीने SummerSlam में लैसनर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया था और अब Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर की चुनौती से पार पाने की तैयारियों में जुटे हैं। अब Witty Whittier को दिए इंटरव्यू में गुंथर से अपनी पसंद के सुपरस्टार के साथ स्टोरीलाइन में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा,"मैंने इसके लिए कोई लिस्ट तैयार नहीं की है, लेकिन मैं रोमन रेंस से जरूर भिड़ना चाहूंगा।"गुंथर इस समय मौजूदा आईसी चैंपियन हैं और उनकी फ्यूड शिंस्के नाकामुरा से चल रही है। SmackDown के एक हालिया एपिसोड में दोनों के बीच आईसी चैंपियनशिप मैच भी लड़ा गया था, जिसमें द रिंग जनरल ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी नाकामुरा के साथ स्टोरीलाइन को जारी रखा जाता है या उन्हें एक नए चैलेंजर दिया जाएगा।WWE Survivor Series 2019 में एक-दूसरे के विरोधी थे रोमन रेंस और गुंथरWWE NXT@WWENXT#WeAreNXT!As announced by @ShawnMichaels on #SurvivorSeries Kickoff, @NXTCiampa, @SuperKingofBros, @ArcherOfInfamy, @WalterAUT, & @RealKeithLee are Team #WWENXT TONIGHT at #SurvivorSeries!3880759#WeAreNXT!As announced by @ShawnMichaels on #SurvivorSeries Kickoff, @NXTCiampa, @SuperKingofBros, @ArcherOfInfamy, @WalterAUT, & @RealKeithLee are Team #WWENXT TONIGHT at #SurvivorSeries! https://t.co/NRCherKbWCSurvivor Series 2019 के यादगार बनने का एक पहलू ये भी था कि उसमें NXT के सुपरस्टार्स ने Raw और SmackDown को डोमिनेट किया था। उस इवेंट में वाइकिंग रेडर्स, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, विमेंस टीम NXT और शायना बैज़लर ने जीत दर्ज कर NXT को कुल 4 मैचों में विजय दिलाई थी।मेंस टीमों में में उस समय कीथ ली, सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन और चैम्पा समेत कई नामी सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया था। इस बीच गुंथर, मेंस टीम NXT का हिस्सा रहे थे, वहीं रोमन रेंस को SmackDown की टीम का लीडर बनाया गया था।उस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने क्लेमोर किक लगाने के बाद गुंथर को एलिमिनेट किया था। दुर्भाग्यवश रोमन रेंस और गुंथर को उस मैच में आमने-सामने आने का मौका ही नहीं मिला। खैर आने वाले महीनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि गुंथर कितने कम समय में खुद को एक मेन इवेंट सुपरस्टार बना पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।