John Cena: WWE मेन रोस्टर पर आने के बाद गुंथर (Gunther) लगातार अपने प्रतिद्वंदियों को डोमिनेट करते आए हैं और इसी साल जून में आईसी चैंपियन बनने के बाद कई बार अपनी बेल्ट को डिफेंड भी कर चुके हैं। इन दिनों खबरें हैं कि उनका रेसलमेनिया (Wrestlemania 39) में जॉन सीना (John Cena) के साथ मैच हो सकता है।मौजूदा आईसी चैंपियन हाल ही में Steve Fall's Ten Count पॉडकास्ट पर गेस्ट बनकर आए, जहां उनसे WrestleMania 39 में जॉन के साथ मैच की खबरों को लेकर सवाल पूछा गया:"मैं इस मैच का जरूर हिस्सा बनना चाहूंगा, लेकिन मैं नहीं जानता कि ये होगा या नहीं। जॉन सीना एक लिजेंड हैं। वो इस समय एक्टिव नहीं हैं, लेकिन जब उनकी वापसी होगी तो मेरे पास उनके खिलाफ मैच का मौका होगा और उनकी चुनौती मुझे हमेशा स्वीकार होगी। वो इतिहास के सबसे आइकॉनिक बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और मुझे लगता है कि मैं उनका एक आदर्श हील प्रतिद्वंदी साबित हो सकता हूं।।"Steve Fall - Ten Count@SteveFallTalked with Gunther and he wants CESARO / CLAUDIO back in the #WWE!Full Interview Link: youtu.be/apc9B45icRs51Talked with Gunther and he wants CESARO / CLAUDIO back in the #WWE!Full Interview Link: youtu.be/apc9B45icRs https://t.co/eP1gO8R6OsWWE आईसी चैंपियन होने को लेकर गुंथर ने क्या कहा?इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार हैं, लेकिन दूसरी ओर आईसी और यूएस टाइटल को अधिक तवज्जो देने की कोशिश की गई है। जब गुंथर से आइसी चैंपियन होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आइसी चैंपियनशिप बेल्ट, WWE का सबसे अहम टाइटल है।उन्होंने कहा:"मैं जब कोई चैंपियनशिप जीतता हूं तो वो टाइटल मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बन जाता है। मैं अब आईसी चैंपियन हूं, इसलिए मेरा ध्यान किसी अन्य टाइटल पर नहीं है। मेरा फोकस अपनी बेल्ट पर है, किसी और चीज़ से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा हर एक टाइटल डिफेंस मेरी लिगेसी को मजबूती देगा। मैं हर बार फैंस का भरपूर मनोरंजन करने की कोशिश करता हूं। मुझे चैंपियन होने पर गर्व है और इस टाइटल की लिगेसी को आगे बढ़ाना जारी रखूंगा।"Victor Taylor Perry@wallflowerperryThank you @Gunther_AUT for responding to The Wrestling Club’s question! We appreciate you and are a little terrified of ya haha! 🤣 Thank you @SteveFall for always allowing the club this opportunity to ask questions! Watch the full interview here: youtu.be/apc9B45icRs63063Thank you @Gunther_AUT for responding to The Wrestling Club’s question! We appreciate you and are a little terrified of ya haha! 🤣 Thank you @SteveFall for always allowing the club this opportunity to ask questions! Watch the full interview here: youtu.be/apc9B45icRs https://t.co/LIn1MR0C2Zगुंथर इस समय द इम्पीरियम नाम के फैक्शन के लीडर हैं, जहां लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची उनके पार्टनर हैं, जो मैचों के दौरान उनकी मदद करते आए हैं। अगर उनका WrestleMania में जॉन सीना से मैच हुआ तो वो जरूर खुद को एक दिग्गज हील रेसलर के रूप में स्थापित कर पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।