"वो रोमन रेंस जैसे रोल में आ चुके हैं" - दिग्गज ने पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की असली ट्राइबल चीफ से तुलना करते हुए किया बड़ा दावा

WWE, Roman Reigns, Damian Priest,
क्या डेमियन प्रीस्ट को WWE में रोमन रेंस जैसी लोकप्रियता मिलेगी? (Photo: WWE.com)

Damian Priest Is In Similar Role Like Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने हाल ही में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) की रोमन से तुलना करते हुए बड़ा दावा किया।

Ad

रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी करके कोडी रोड्स को सोलो सिकोआ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की थी। वहीं, डेमियन को इस इवेंट में फिन बैलर से मिले धोखे की वजह से गुंथर के हाथों वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। देखा जाए तो असली ट्राइबल चीफ और प्रीस्ट मौजूदा समय में बेबीफेस बन चुके हैं।

बिल एप्टर ने हाल ही में The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बात करते हुए रोमन रेंस और पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के कैरेक्टर में आए बड़े बदलाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा,

"डेमियन प्रीस्ट का मौजूदा समय में लगभग रोमन रेंस जैसा रोल हो चुका है जहां फैंस उनसे नफरत करते थे लेकिन अब वो उन्हें पसंद करने लगे हैं। वो मौजूदा समय में दुनिया के सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में से एक रिया रिप्ली के साथ हैं।"
Ad

बिल एप्टर ने WWE में रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट की टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

SummerSlam में ऑरिजिनल जजमेंट डे का अंत हो गया था। इस इवेंट में फिन बैलर ने डेमियन प्रीस्ट जबकि डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिया रिप्ली को धोखा दिया था। डेमियन और रिया जजमेंट डे से बाहर होने के बाद अब टेरर ट्विन्स बन चुके हैं। प्रीस्ट और रिप्ली का इस वक्त एकमात्र लक्ष्य अपने पूर्व साथियों से बदला लेना है।

कई फैंस की तरह बिल एप्टर भी डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली की जोड़ी को देखकर उत्साहित हैं। बिल ने इस नए टीम के बारे में बात करते हुए कहा,

"जजमेंट डे टूट रहा है। इस वजह से डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली की टीम बन चुकी है। यह WWE में सबसे लोकप्रिय चीज़ों में से एक होने वाली हैं।"

डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के टीम के रूप में पहले मैच का भी ऐलान हो चुका है। ये दोनों सुपरस्टार्स Bash in Berlin में मिक्स्ड टैग टीम मैच में लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना करते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications