John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) कंपनी के इतिहास के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक रहे हैं। उनपर कई बार मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन हुआ है। 10 साल पहले डेमियन सैंडो (Damien Sandow) ने 2013 में उनपर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था। हालांकि, सीना ने जबरदस्त प्रदर्शन करके चोटिल होने के बावजूद अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था।Juanito’s Wrestling Vlog & MORE@juanitosvlogDamian Sandow was the 2013 Money In The Bank Winner from the Smackdown Brand. This man had all the tools to become a great World Heavyweight Champion but sadly Vince McMahon didn’t see it that way so Sandow failed his cash in against the World Champion by the time John Cena.1Damian Sandow was the 2013 Money In The Bank Winner from the Smackdown Brand. This man had all the tools to become a great World Heavyweight Champion but sadly Vince McMahon didn’t see it that way so Sandow failed his cash in against the World Champion by the time John Cena. https://t.co/IYr9OfYeQN2013 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट के लिए हुए Money in the Bank लैडर मैच में डेमियन सैंडो की जीत हुई थी। 28 अक्टूबर 2013 को डेमियन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जॉन सीना को कंफ्रंट किया और कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने के संकेत दिए। बाद में वो बैकस्टेज जाने लगे लेकिन सीना ने उन्हें रोका।डेमियन सैंडो ने सीना पर हमला किया। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट से दिग्गज के चोटिल हाथ पर अटैक किया। बाद में उनके लेफ्ट शोल्डर को रिंग पोस्ट में दे मारा और बैरिकेड में धक्का दिया। सैंडो ने जॉन को स्टील स्टेप्स पर धकेला और फिर उनके हाथ को स्टील स्टेप्स पर रखकर चेयर द्वारा चोटिल किया। सैंडो ने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया।डेमियन सैंडो और जॉन सीना के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच शुरू हुआ। सैंडो ने सीना के चोटिल हाथ को निशाना बनाया और होल्ड्स में फंसाया। काफी समय तक उनका ही दबदबा देखने को मिला। बाद में सीना ने वापसी करने की कोशिश की और फिर उनपर 5 नकल शफल लगाने गए। डेमियन ने फिर से अच्छा प्रदर्शन करके वापसी की।उन्होंने सीना के शोल्डर को निशाना बनाया। हालांकि, जॉन सीना ने चालाकी से सैंडो को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया। सीना उन्हें बाहर से रिंग में लेकर आए और फिर STF में फंसाया। हील स्टार ने खुद को बचाया और जॉन पर बैकब्रेकर लगाया। उन्होंने पिन किया लेकिन सीना ने किकआउट किया।इस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन मैच में WWE दिग्गज John Cena ने अंत में मचाया बवालजॉन ने खुद को सबमिशन से बचाया और इसी तरह मैच जारी रहा। डेमियन ने चैंपियन को सबमिशन में फंसाया और जॉन ने खुद को बचाया। हालांकि, सैंडो ने जॉन पर अपना फिनिशर ''योर वेलकम" मूव लगाया। दिग्गज ने इसपर किकआउट किया और डेमियन इससे निराश हो गए।जॉन सीना के टॉप रोप मूव को डेमियन ने काउंटर किया। हालांकि, बाद में सीना ने दुश्मन पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया और पिन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया। सीना ने बवाल मचाते हुए फैंस का दिल जीता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।