"वो The Rock की कॉपी हैं"- फैंस के पसंदीदा WWE Superstar पर दिग्गज जर्नलिस्ट ने साधा निशाना, ग्रेट वन से तुलना करके कही बड़ी बात

द रॉक के हील वर्क को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं
द रॉक के हील वर्क को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं

The Rock & LA Knight: पूर्व WWE चैंपियन द रॉक (The Rock) इस समय ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और उनके हील वर्क को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी बीच Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) ने एलए नाइट (LA Knight) को द रॉक की कॉपी बताया है।

Ad

WWE में डेब्यू करने के बाद ही एलए नाइट ने सभी को प्रभावित किया है। फैंस उनके प्रोमो और कैरेक्टर वर्क को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वो इस समय एजे स्टाइल्स के साथ स्टोरीलाइन का हैं। दोनों ही स्टार्स के बीच WrestleMania 40 में मैच होने वाला है। द रॉक की वापसी के बाद से ही एलए नाइट के ऊपर से स्पॉटलाइट हट गई है।

इसी बीच Wrestling Observer Radio पॉडकास्ट के दौरान मैल्टज़र ने कहा कि एलए नाइट पहले बहुत ज्यादा पॉपुलर थे, लेकिन द रॉक के रिटर्न के बाद सभी को पता चल जाएगा कि वो ग्रेट वन को कॉपी करते हैं। उन्होंने कहा,

"इसमें कोई शक नहीं है कि एलए नाइट इस समय बहुत ज्यादा फेमस हैं, लेकिन जब वो प्रोमो कट करते हैं, तो मुझे लगता है कि वो द रॉक की कॉपी हैं। अब तो हम उन्हें लाइव भी देख रहे हैं।"
Ad

WWE स्टार एलए नाइट के कैरेक्टर को लेकर डेव मैल्टज़र ने दिया बड़ा बयान

पॉडकास्ट के दौरान डेव मैल्टज़र ने कहा कि द रॉक के ना होने पर एलए नाइट को सफलता मिली थी, लेकिन अब जब ग्रेट वन वापस आ गए तो उनके कैरेक्टर की कमियां लोगों को समझ में आ रही है। उन्होंने कहा,

"जब द रॉक वहां नहीं थे, एलए नाइट अच्छा कर रहे थे, लोग उन्हें पसंद भी कर रहे थे और आज भी फैंस उनके प्रोमो पर रिएक्ट करते हैं। मुझे अब उनके प्रोमो को देख वो महसूस नहीं होता है, जो मुझे एक या दो महीने पहले होता था। जब द रॉक WWE में नहीं थे, तब उनके (एलए नाइट) प्रोमो फैंस को पसंद आ रहे थे। वो कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक थे, लेकिन अब वो पहले जैसे फेमस नहीं हैं। फैंस के पास अब रियल द रॉक हैं, जो प्रोमो कट कर रहे हैं और एक तरफ एलए नाइट हैं, जो उसी तरह से प्रोमो करने की कोशिश कर रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications