WWE में दिग्गज की 19 साल बाद वापसी का हुआ ऐलान, बड़े मैच में निभाएंगे अहम किरदार

WWE NXT में दिग्गज की वापसी होगी (Photo: WWE.com)
WWE NXT में दिग्गज की वापसी होगी (Photo: WWE.com)

Dawn Marie return announced: WWE NXT Halloween Havoc 2024 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान एक मोमेंट आया, जब ऐवा रैन (Ava Raine) का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। यहां पर द रॉक की बेटी ने एक ऐसी घोषणा कर दी, जिसके चलते WWE दिग्गज की 19 साल बाद कंपनी में वापसी होगी। उन्होंने बताया कि यह दिग्गज किस बड़े मैच और कौन से पुराने एरीना में नजर आएंगी।

Ad

ऐवा ने बातचीत के दौरान बताया कि 6 नवंबर 2024 को होने वाले NXT शो में लोला वाइस और जैडा पार्कर के बीच एक हार्डकोर मैच होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि इस मुकाबले के दौरान ECW दिग्गज डौन मैरी स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगी। उन्हें आखिरी बार 19 जून 2005 के WWE Byte This! एपिसोड में देखा गया था। यह मैच ECW एरीना में होगा, जिसको 2300 एरीना कहा जाता है। यह शो खास है क्योंकि इसको मंगलवार (भारत में बुधवार) की जगह बुधवार (भारत में गुरुवार) को आयोजित किया जा रहा है। इस शो में अब जब दो दुश्मन सामने आएंगे, तो धमाल होना तय है।

Ad

दरअसल, लोला और जैडा के बीच में पिछले कुछ समय से चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। इसकी शुरूआत 1 अक्टूबर 2024 को हुए NXT एपिसोड में हुई थी जहां जेसी जेन और फैलन हेनली ने जैडा पार्कर और लोला वाइस से टैग टीम मैच लड़ा था। इस मैच में वाइस और पार्कर को हार मिली थी। यह दोनों तबसे ही एक-दूसरे से नाराज हैं और विरोधी को नुकसान पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

WWE NXT में अक्टूबर महीने में लोला वाइस और जैडा पार्कर एक-दूसरे को कैसे नुकसान पहुंचा चुकी हैं?

1 अक्टूबर 2024 को हुए NXT एपिसोड में लोला वाइस और जैडा पार्कर जब से अपना टैग टीम मैच हारी हैं, तब से ही वह एक-दूसरे को परेशान कर रही हैं। इसके चलते 15 अक्टूबर 2024 को जब NXT में लोला वाइस का मुकाबला निकिता लायंस से हो रहा था, तब जैडा पार्कर ने आकर पूर्व MMA फाइटर पर हमला कर दिया था। इसके चलते निकिता अपना मैच जीत गई थीं।

22 अक्टूबर 2024 को हुए NXT एपिसोड में हैंक-टैंक vs OTM टैग टीम मैच हुआ था। इसके दौरान जैडा पार्कर ने आकर दखल देने की कोशिश की थी। उसी समय लोला वाइस वहां आ गई थीं और उन्होंने पार्कर को धराशाई कर दिया था। अब जब यह दोनों एक मैच में लड़ेंगी तो धमाल होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications