आखिर वो समय आ ही गया, जिसके बारे में हम पिछले कई हफ्तों से चर्चा किए जा रहे थे। डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस पर अटैक कर हील टर्न ले लिया है। जब से डीन एम्ब्रोज़ की वापसी हुई थी, तभी से माना जा रहा था कि डीन एम्ब्रोज़ आज नहीं तो कल हील बनने ही वाले हैं। पिछले 3-4 हफ्तों से रॉ में डीन के बागी तेवर दिख भी रहे थे, लेकिन किसी न किसी कारण से डीन रुक जाते थे।रॉ के मेन इवेंट मैच में डीन एम्ब्रोज और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना टैग टीम चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ। एक जबरदस्त टाइटल मैच में काफी सारा एक्शन था। मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर दखल दी। उनके और ड्रू मैकइंटायर के बीच हाथापाई होने लगी। रिंग में डॉल्फ जिगलर अकेले पड़ गए। डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने फायदा उठाकर डॉल्फ जिगलर को पिन कर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियनशिप लेकर डीन के पास गले मिलने गए। तभी डीन ने उन्हें डर्टी डीड्स दे मारा और उसके बाद बहुत बुरी तरह से पिटाई की। क्राउड डीन को ऐसा ना करने के लिए कह रहा था, लेकिन डीन ने किसी की नहीं सुनी।Get ready for the greatest Dean Ambrose you’ve ever seen baybay— colonialism williamsburg (@dipset_backpack) October 23, 2018(अब तक के सबसे तगड़े डीन एम्ब्रोज़ को देखने के लिए तैयार हो जाइए)I'll be honest, Dean Ambrose turning on Seth was even better than Seth turning on Ambrose and Reigns in 2014. #RAW— Errick (@Errick_1291) October 23, 2018(डीन का सैथ पर हील टर्न करना, 2014 के सैथ रॉलिंस के हील टर्न से कहीं बेहतर रहा)Me after watching Dean Ambrose turn heel. #RAW #WhyDeanWhy pic.twitter.com/226GdJaNNQ— #JacksonvilleStrong 📚🌊♋ (@KeishaRansome22) October 23, 2018(डीन एम्ब्रोज़ का हील टर्न देखने के बाद मेरा रिएक्शन कुछ ऐसा था)Dean Ambrose is going to get Tommaso Ciampa heat next week.— Justin Thomas (@JustinThomas97) October 23, 2018(डीन एम्ब्रोज़ को अगले हफ्ते ऐसी नेगेटिव प्रतिक्रिया मिलेगी, जोकि NXT में चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा को मिलती है)#RAWMy reaction to Dean Ambrose turning on Seth Rollins RIGHT AFTER SETH BECAME A DUAL CHAMP AGAIN: pic.twitter.com/94AZhCLwnK— James 🔥 (@xBurningStomp) October 23, 2018Watching the Dean Ambrose heel turn like. #RAW #WWE pic.twitter.com/dPLet8q55J— Chad (@ChadBlue83) October 23, 2018Why Ambrose Why!!!!!!! #RAW #TagTeamTitles #deanambrose #SethRollins #WWEProvidence pic.twitter.com/WGfO7HO94H— Zachary Dailey (@ZDailey13) October 23, 2018(डीन एम्ब्रोज़ तुमने ऐसा क्यों किया)Dean Ambrose is a heel. #wwe #raw pic.twitter.com/k8VEGcysBq— Beckysville, USA (@TheRealDTMB) October 23, 2018Best heel turn I’ve seen in years. Believe in Dean Ambrose!— Brian Reznor (@djbrianreznor) October 23, 2018(पिछले कई सालों में देखा गया अब तक का सबसे अच्छा हील टर्न)I needed a heel Dean Ambrose more than anything in the WWE right now. He got INSANE heat tonight.— Dave Morelli (@DaveMorelli) October 23, 2018(मैं WWE में डीन एम्ब्रोज़ को हील बनते हुए देखना चाहता था। डीन को क्राउड की तरफ से जबरदस्त नेगेटिव प्रतिक्रिया मिली)#DeanAmbrose pic.twitter.com/LlhQcBNQv4— Shanna (@Alisharay83) October 23, 2018