WWE के साथ दिग्गज ने 7 साल बाद साइन किया कॉन्ट्रैक्ट, Bad Blood में की थी वापसी

Ujjaval
WWE के साथ DDP ने कॉन्ट्रैक्ट किया साइन (Photo: Diamond Dallas Page X)
WWE के साथ DDP ने कॉन्ट्रैक्ट किया साइन (Photo: Diamond Dallas Page X)

Diamond Dallas Page Signs WWE: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के दौरान कई सारे दिग्गज नज़र आए थे और यह सभी अटेंडेंस में मौजूद थे। इसी बीच फैंस को WCW दिग्गज और पूर्व WWE स्टार डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) भी नज़र आए थे। उनकी 7 साल WWE में वापसी हुई। DDP में अब बहुत बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, उन्होंने WWE के साथ एक डील साइन की है।

Ad

DDP ने सोशल मीडिया पर आकर Bad Blood में मौजूद रहने का अनुभव साझा किया और WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया,

"मैं ट्रिपल एच को एक जबरदस्त समय के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने जबरदस्त तरीके से क्रिएटिव संभाल रखा है, जहां उनके साथ नए मालिक TKO Group भी है। ईमानदारी से बताऊं, तो यह मेरे द्वारा किसी भी WWE इवेंट में बिताए गए सबसे अच्छे समय में से एक है। सभी को पता है कि Hall of Fame करियर असल में WCW में बना था और मेरे WWE में कई सारे करीबी दोस्त थे। इसके बावजूद मेरा कभी पूरी तरह से स्वागत नई हुआ। Bad Blood में चीज़ें एकदम अलग थी। जब आज मैं घर गया, तो मैंने मेरी लैजेंड्स डील साइन की और इसे वापस भेजा।"
Ad

Bad Blood में DDP ने खूब आनंद उठाया और WWE में आए बदलाव की तारीफ की

DDP ने इसी पोस्ट में WWE के माहौल में आए बदलाव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा,

"WWE Bad Blood कुछ ही ऐसे प्रीमियम लाइव इवेंट में एक रहा है, जिसका मैंने शुरुआत से लेकर अंत तक आनंद लिया। मैंने बिल्डिंग में कदम रखा और फिर कोडी रोड्स के साथ थोड़ा क्वालिटी समय बिताया। वो काफी ज्यादा व्यस्त थे और इसी वजह से हमें किसी अन्य दिन आराम से बात करनी होगी। WWE ने हम सभी दिग्गजों को भी व्यस्त कर रखा था।"

उन्होंने आगे कहा,

"बिल्डिंग में मौजूद रहना, ठहाके मारना जबरदस्त था और WWE क्रू ने शानदार काम किया। सभी सुपरस्टार्स ने हमारे प्रति सम्मान दिखाया और यही चीज़ हम चाहते थे। हमने जो किया, उससे हमें काफी प्यार है और गर्व भी है। WWE को धन्यवाद, जिन्होंने वातावरण बदला है। मैं WWE स्टार्स को भी उनकी उदारता के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications