The Rock WrestleMania 41 Status: WWE WrestleMania 41 में द रॉक (The Rock) आएंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। WWE Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर ही जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। तब से वो WWE रिंग में नज़र नहीं आए हैं। उनके ना आने से फैंस भी निराश दिख रहे हैं। वहीं रोड टू WrestleMania 41 भी फीका पड़ गया है। खैर अब एक अपडेट उन्हें लेकर सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर फैंस को निराशा हो सकती है।
Sportskeeda WrestleBinge पर लाइव सवाल और जवाब के हालिया एपिसोड में बिल एप्ट ने द रॉक की WrestleMania 41 की स्थिति को लेकर नया अपडेट दिया है। एप्टर ने कहा कि उनकी रॉक की फैमिली से बात हुई है। दिग्गज के अनुसार,
मैंने द रॉक की फैमिली से बात की है और उन्हें अभी तक यह भी नहीं पता है कि वह वहां आएंगे या नहीं। मैंने पहले कहा था कि वो यूरोप में एक फिल्म की शूटिंग में है और शायद इस वजह से नहीं आ रहे हैं। बाद में भी कहानी आगे बढ़ सकती है। जॉन सीना अगर हारते हैं तो रॉक आकर उन्हें थप्पड़ मार सकते हैं। सीना से रॉक कह सकते हैं कि उन्होंने उन्हें बहुत निराश किया है।
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना का होगा बड़ा मैच
WrestleMania 41 नाईट 2 में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। सीना 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीत सकते हैं। ऐसा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। कोडी ने पिछले साल WrestleMania में रोमन रेंस को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। अभी तक उनकी चैंपियनशिप रन शानदार रहा है। मेगा इवेंट में होने वाले इस मुकाबले में अगर द रॉक आएंगे तो फिर सभी को अच्छा लगेगा। ये बहुत बड़ा सरप्राइज कंपनी का सभी फैंस के लिए होगा। रॉक का इस बड़े मुकाबले में आना बनता भी है। वैसे फिलहाल सभी का नज़रें आगामी SmackDown के एपिसोड पर होंगी, जहां पर सीना आने वाले हैं।