WWE SmackDown में हुए खतरनाक मैच में 2 पूर्व चैंपियंस ने हासिल की जबरदस्त जीत, खास टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में बनाई जगह

Pankaj
WWE SmackDown में हुआ खास मुकाबला
WWE SmackDown में हुआ खास मुकाबला

SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। पूर्व WWE चैंपियंस ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और शेमस (Sheamus) ने खूब बवाल मचाया। दोनों का मुकाबला वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders) के साथ हुआ। इस मुकाबले में मैकइंटायर और शेमस ने जीत हासिल की।

Ad

कुछ हफ्ते पहले वाइकिंग रेडर्स ने मैकइंटायर और शेमस के ऊपर अटैक किया था। ये अटैक ऑफ-एयर होने के बाद हुआ था। इस कारण से ड्रू और शेमस नाराज थे। पिछले हफ्ते दोनों ने बदला लेने की बात कही। WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने कहा था कि उन्हें इसका मौका इस हफ्ते मिलेगा। पीयर्स ने टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट के पहले राउंड के लिए मैच का ऐलान कर दिया।

WWE SmackDown में शेमस और ड्रू मैकइंटायर ने लड़ा खास मुकाबला

दोनों टीम्स के बीच इस बार शानदार मुकाबला हुआ। बहुत ही खतरनाक मूव्स यहां फैंस को देखने को मिले। शुरूआत में मैकइंटायर और शेमस के ऊपर वाइकिंग रेडर्स भारी पड़े। ऐसा लग रहा था कि पूर्व WWE चैंपियंस की हार हो जाएगी। इस मैच में वैलहाला ने भी दखलअंदाजी की। मैच के अंत में मैकइंटायर ने एरिक पर क्लेमोर किक लगाई और फिर शेमस ने आईवार पर ब्रोग किक से हमला किया। इसके बाद शेमस ने उन्हें पिन करके शानदार जीत हासिल की। जीत के बाद दोनों सुपरस्टार्स बहुत खुश दिखे।

Ad
Ad

शेमस और ड्रू ने इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में एंट्री कर ली। यहां उनका मुकाबला Hit Row के साथ होगा। इस मैच में भी बहुत मजा आएगा। अब देखना होगा कि मैकइंटायर और शेमस इस मुकाबले में क्या धमाल मचाएंगे।

शेमस और मैकइंटायर की केमिस्ट्री इस समय शानदार देखने को मिल रही है। अगर वो इस टूर्नामेंट का फाइनल जीतेंगे तो फिर मजा आ जाएगा। द उसोज़ को एक बार फिर दोनों टक्कर देंगे। अब देखना होगा कि WWE ने क्या प्लान तैयार किया है। वैसे भी कंपनी ने टैग टीम टाइटल्स को अलग कर दिया है। द उसोज़ अब अपनी दोनों चैंपियनशिप को अलग-अलग डिफेंड करेंगे। पिछले हफ्ते ही एडम पीयर्स ने इस बात को क्लियर किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications