"अटैक करना चाहिए था"- WWE Raw में पूर्व चैंपियन द्वारा हुई बहुत बड़ी गलती का हुआ खुलासा 

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के प्रोमो के दौरान क्रिएटिव की गलती पर बोले विंस रूसो
WWE Raw में आमने-सामने आए थे ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट

WWE Raw: इस हफ्ते के WWE रॉ (Raw) की शुरूआत काफी अलग रही क्योंकि पिछले हफ्ते शो के बीच में एरिना से बाहर गए ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) पहले सैगमेंट में दिखाई दिए, जिसमें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) का भी दखल देखने को मिला।

Ad

स्कॉटिश वॉरियर ने पहले सीएम पंक पर निशाना साधा था और फिर उन्होंने डेमियन प्रीस्ट पर भी तंज कसा। प्रीस्ट ने भी पलटवार किया था और फिर कहा कि जब भी मैकइंटायर पूरी तरह फिट हो जाएंगे तो उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मौका देंगे। इस बीच विंस रूसो का मानना है कि मैकइंटायर को प्रीस्ट पर अटैक करना चाहिए था।

Sportskeeda के शो Legion of Raw में विंस ने इस पूरे सैगमेंट का विश्लेषण करते समय अपनी राय रखते हुए कहा,

"जाहिर सी बात है कि ओपनिंग सैगमेंट में हम धीरे लेकिन स्पष्ट रूप से डेमियन प्रीस्ट को एक बेबीफेस के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की गई। वह इस समय ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हैं। ऐसा लग रहा था जैसे अब बात उनके और द जजमेंट डे के खिलाफ हो रही है। यहां ड्रू के पास मौका था कि जब उन्होंने रिंग छोड़ा वह डेमियन प्रीस्ट पर हीट प्राप्त कर लें लेकिन नहीं हमें क्या देखने को मिला? हमें एक इन रिंग प्रोमो देखने को मिला जो पिछले छह महीनों से ऐसे ही माइक ड्रॉप के साथ खत्म हो रहा है। हर एक केवल माइक ड्रॉप के साथ खत्म हो रहा है। आपके पास शुरूआत में हीट प्राप्त करने का मौका था, और अंत में हीट प्राप्त करने का मौका था और सोचिए क्या हुआ? हमें कोई हीट नहीं मिली।"

विंस रूसो ने इसके बाद कहा

"अगर वह आप पर माइक ड्रॉप कर रहे हैं तो आप उसी को उठाकर और उन्हें घुमाकर उनके चेहरे पर उससे अटैक क्यों नहीं कर देते हैं। यह इतना आसान है। इसके बाद वह पलटकर कह सकते हैं कि तुमने माइक ड्रॉप किया और मैंने उसी से तुमको गिरा दिया। आप बिल्कुल सही हैं। उनकी जैसी साइज और उनके जितना बड़ा इंसान एक बेबीफेस को आखिरी बात कहने का मौका दे रहे है।"
youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर यह जानकारी मिल रही है कि उन्होंने कंपनी के साथ नई डील साइन कर ली है। यह कई सालों की डील है जिसका मतलब है कि प्रीस्ट अब कहीं नहीं जा रहे हैं। यह फैंस के लिए अच्छी खबर है जो डेमियन के नए किरदार और बेबीफेस टर्न को पसंद कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications