WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) साल 2022 में मई महीने के बाद से ही पार्ट-टाइम शेड्यूल पर काम कर रहे हैं। उनके जैसी बड़ी डील पाना युवा रेसलर्स के लिए बहुत बड़ी बात होती है, लेकिन एक टॉप सुपरस्टार ने स्पष्ट किया है कि वो इस तरह के पार्ट-टाइम शेड्यूल पर काम करने के इच्छुक नहीं हैं।Stay Busy पॉडकास्ट पर ड्रू मैकइंटायर से पूछा गया कि क्या वो भी पार्ट-टाइम शेड्यूल के मुताबिक काम करने के इच्छुक हैं। इसका जवाब देते हुए मैकइंटायर ने कहा:"ये संभव है और मैं ऐसा तभी करूंगा, जब मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा होगा। मैं इस समय चाहे Raw या हर एक लाइव इवेंट में काम करता हुआ नज़र नहीं आता, लेकिन अन्य कामों की वजह से मैं बहुत व्यस्त रहता हूं। मैं वापसी के बाद बहुत सफर कर रहा हूं और कई जगहों पर घूम चुका हूं।"द स्कॉटिश वॉरियर ने आगे कहा:"मैं जानता हूं कि स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आपको तभी फैसला लेना होता है जब आपको कोई अवसर मिल रहा हो। यहां कई अच्छे और बुरे दौर आएंगे। आप बुरे दौर से कैसे निजात पाते हैं, वही आपके करियर की राह तय करता है।"WWE SummerSlam 2023 में Gunther को हराने में नाकाम रहे Drew Mcintyreड्रू मैकइंटायर ने WWE SummerSlam 2023 में गुंथर को आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन मैच के अंतिम समय में गलत रणनीति के कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी। द रिंग जनरल ने मैकइंटायर की गलती का फायदा उठाकर अपने टाइटल रन को जारी रखने में सफलता पाई। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि गुंथर सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के मामले में द हॉन्की टॉन्क मैन के रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत करीब पहुंच गए हैं। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Payback है और SummerSlam में गुंथर को कड़ी टक्कर देने के कारण मैकइंटायर को आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में एक और टाइटल शॉट दिया जा सकता है।द रिंग जनरल अपने ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान शेमस, मैट रिडल और ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत कई नामी सुपरस्टार्स को हराकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो कितने लंबे समय तक चैंपियन बने रह पाते हैं।