WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो (Jey Uso) का सैगमेंट हुआ, जिसके अंतिम क्षणों में जे ने सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को जोरदार सुपरकिक लगाई थी। अब स्मैकडाउन (SmackDown) के ऑफ-एयर होने के बाद की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को फाइट करते देखा गया।शो के ऑफ-एयर होने के बाद ड्रू मैकइंटायर का सामना द इम्पीरियम के मेंबर लुडविग काइज़र से हुआ। मैकइंटायर ने इस मैच में बड़ी जीत दर्ज की है और द स्कॉटिश वॉरियर संभव ही SummerSlam 2023 में गुंथर को आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे। उस संभावित मुकाबले से पूर्व ये जीत मैकइंटायर का मनोबल बढ़ा रही होगी।Scott Fishman@smFISHMAN. @wwe_kaiser and @DMcIntyreWWE closing us out tonight after #SmackDown. pic.twitter.com/WXDHcNeu6R123. @wwe_kaiser and @DMcIntyreWWE closing us out tonight after #SmackDown. pic.twitter.com/WXDHcNeu6Rगुंथर ने Money in the Bank 2023 में मैट रिडल के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया था, लेकिन मैच खत्म होने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने लंबे ब्रेक के बाद वापसी की और द रिंग जनरल पर अटैक करते हुए आईसी टाइटल को टारगेट करने के संकेत दिए थे। काफी लोगों का ये भी मानना है कि SummerSlam के लिए गुंथर vs ड्रू मैकइंटायर vs मैट रिडल ट्रिपल थ्रेट आईसी चैंपियनशिप मैच बुक किया जा सकता है।Gunther को WWE का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने से रोक सकते हैं Drew Mcintyreहालांकि अभी तक SummerSlam 2023 के लिए WWE आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस स्टोरीलाइन को देखते हुए ड्रू मैकइंटायर को टाइटल शॉट मिलना निश्चित है। इसलिए आने वाले दिनों में उनके मैच का ऐलान किया जा सकता है।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleIn 50 days' time, Gunther (404 days) will match the Honky Tonk Man's longest Intercontinental Championship reign (454 days).He might finally be the man to shatter the longest IC Title reign. pic.twitter.com/fYeGQaXpEZ17531In 50 days' time, Gunther (404 days) will match the Honky Tonk Man's longest Intercontinental Championship reign (454 days).He might finally be the man to shatter the longest IC Title reign. pic.twitter.com/fYeGQaXpEZगुंथर का आईसी टाइटल रन 400 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और वो सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के मामले में हॉन्की टॉन्क मैन के रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत करीब आते जा रहे हैं।मैकइंटायर को वापसी के बाद बहुत मजबूत दिखाया गया है, इसलिए अगर उन्हें SummerSlam में आईसी चैंपियनशिप मैच मिला तो उनके मोमेंटम को देखते हुए वो गुंथर को बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने से रोक सकते हैं। खैर ये तो समय ही बताएगा कि मैकइंटायर और गुंथर के लिए WWE ने क्या प्लान बनाए हैं।