Drew McIntyre: पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) की जमकर तारीफ की। इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में स्ट्रेटस ने सरप्राइज एंट्री कर फैंस का दिल जीत लिया था। बेली, डकोटा काई और ईयो स्काई के साथ उनका बातचीत हुई थी। यहां पर स्ट्रेटस ने बेली के साथ फ्यूचर में मैच भी टीज किया। इसके बाद बैकस्टेज सैगमेंट में भी वो नजर आईं थी।WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने दिग्गज को लेकर दिया बड़ा बयानClash at the Castle इवेंट में रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोमन रेंस की इस बार बादशाहत खत्म हो जाएगी। मैकइंटायर इस मैच की तैयारी कर रहे हैं। दोनों के बीच एक सिंगल मैच साल 2020 में हुआ था। इस मैच में मैकइंटायर को हार मिली थी। मैकइंटायर इस बार रोमन रेंस को हराने की पूरी कोशिश करेंगे। WWE's The Bump में इस बार मैकइंटायर नजर आए। उन्होंने रोमन रेंस के साथ अपने मैच को लेकर बात की। इसके अलावा ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ट्रिश की वापसी देखकर अच्छा लगा। मैं बहुत पहले से उनका फैन रहा हूं। विमेंस डिवीजन के लिए आजतक उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। लीटा और स्ट्रेटस ने अपने जमाने में बहुत अच्छे मैच दिए। मुझे इनके मैच देखकर बहुत अच्छा लगता है। स्ट्रेटस ने बहुत मेहनत की और आज उन्हें हर कोई जानता है। वो आज के टाइम पर हर चीज डिजर्व करती हैं।मैकइंटायर ने जॉनी गार्गानो का भी स्वागत किया। पिछले साल गार्गानो का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। इस बार उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मैकइंटायर ने रोमन रेंस को जबरदस्त क्लेमोर किक मारी थी। रोमन रेंस की हालत इस बार खराब हो गई थी। अब इस हफ्ते शायद रोमन रेंस इसका बदला ले सकते हैं।Drew McIntyre@DMcIntyreWWEWelcome back, @JohnnyGargano 🤝19675963Welcome back, @JohnnyGargano 🤝 https://t.co/gu6b1WMGb3WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।