Drew McIntyre Instigated Damian Priest: WWE WrestleMania 41 में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और डेमियन प्रीस्ट के बीच सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच होगा। इनकी राइवलरी अभी तक जबरदस्त रही है। ज्यादातर प्रीस्ट का दबदबा देखने को मिला है। WWE के इवेंट में इस बार प्रीस्ट का मैकइंटायर ने मजाक बनाकर उन्हें फाइट के लिए उकसाया। हालांकि, प्रीस्ट के आने पर मैकइंटायर वहां से भाग निकले। मैकइंटायर अब माइंडगेम्स प्रीस्ट के साथ खेल रहे हैं। इनके मैच में कोई ना कोई तमाशा जरूर हो सकता है।
इस साल रॉयल रंबल मैच में ड्रू मैकइंटायर को डेमियन प्रीस्ट ने एलिमिनेट किया था। वहां से इनकी राइवलरी शुरू हुई थी। इसके बाद मेंस चैंबर मैच में भी प्रीस्ट ने ही ड्रू को एलिमिनेट किया था। SmackDown में दोनों ने कई बार एक-दूसरे के ऊपर तगड़ा अटैक किया। कुछ हफ्ते पहले प्रीस्ट ने मैकइंटायर को कार के शीशे पर पटक दिया था। ड्रू की आंख में कांच का टुकड़ा घुस गया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी आंख में पट्टी लगाई।
WWE World इवेंट में प्रीस्ट अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे। उस समय वहां पर मैकइंटायर भी आ गए। मैकइंटायर ने उनसे कुछ बातें कहीं। प्रीस्ट ब्रॉल के लिए आगे आए लेकिन मैकइंंटायर बिना लड़े ही वहां से चले गए।
क्या WWE WrestleMania 41 में पिछले साल का बदला ले पाएंगे ड्रू मैकइंटायर?
WrestleMania 40 में ड्रू मैकइंटायर से डेमियन प्रीस्ट ने उनकी खुशी छीन ली थी। मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। वो इसके बाद सीएम पंक से उलझ गए। पंक ने गुस्से में आकर उनके ऊपर हमला कर दिया। इसका पूरा फायदा प्रीस्ट ने उठाया। प्रीस्ट ने तुरंत आकर मैकइंटायर के ऊपर Money in the Bank ब्रीफेकस कैश-इन कर दिया। ड्रू को बहुत बड़ा झटका लगा था। अब उनके पास इसका बदला लेने का पूरा मौका है। दोनों सुपरस्टार एक बढ़िया मैच देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। WrestleMania 41 के मंच पर इनके बीच लड़ाई देखने में खूब मजा आने वाला है। मैच आसानी से तो बिल्कुल भी खत्म नहीं होने वाला है। कोई ना कोई ड्रामा जरूर होगा। कंपनी ने बड़ा सरप्राइज जरूर बनाया होगा।