Drew McIntyre: WWE Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में कंपनी ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। लंदन की धरती पर ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) की धमाकेदार वापसी देखने को मिली। उन्होंने रिंग में आकर गुंथर (Gunther) के ऊपर अटैक किया। फैंस ने भी उनका शानदार अंदाज में स्वागत किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Back with a vengeance. #WWE #MITB456Back with a vengeance. 😤#WWE #MITB https://t.co/PACsoiqqndइस शो में गुंथर ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैट रिडल के खिलाफ डिफेंड की। दोनोंं के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। लगा था कि गुंथर अपना टाइटल आसानी से रिटेन कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिडल ने उन्हें अच्छी टक्कर दी।गुंथर ने रिडल के ऊपर शुरूआत से ही अपना दबदबा बनाया। हालांकि उनके हर मूव्स का जवाब रिडल ने दिया। रिडल के पैर में भी चोट लग गई थी और गुंथर ने लगातार इसे ही अपना निशाना बनाया। गुंथर ने उन्हें कई बार पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने अंत में उनके चोटिल पांव को जकड़ा और लॉक लगा दिया। रिडल ने टैपआउट कर लिया। गुंंथर ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।गुंथर को ज्यादा जश्न मनाने का मौका नहीं मिला। मैकइंटायर ने शानदार अंदाज में एंट्री की। गुंथर ने मैकइंटायर को धक्का दिया लेकिन उन्होंने भी सिर से मारकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने जबरदस्त क्लेमोर किक लगाते हुए गुंथर को चित कर दिया।WWE WrestleMania 39 के बाद पहली बार रिंग में नज़र आए ड्रू मैकइंटायरWrestleMania 39 में मैकइंटायर अंतिम बार WWE रिंग में नज़र आए थे। वहां पर गुंथर ने अपने टाइटल को मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ रिटेन किया था। ड्रू ने करीब 89 दिन बाद रिंग में वापसी की। पहले कहा जा रहा था कि वो अपने नए कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं है। अब लग रहा है कि बात बन गई है। ये बात पक्की है कि गुंंथर और ड्रू की राइवलरी अब आगे शुरू होगी। WWE SummerSlam 2023 में दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। गुंथर 385 दिन से चैंपियन बने हुए हैं। शायद आगे जाकर उनके टाइटल रन का अंत मैकइंटायर ही करेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..The reign of The Ring General continues!#WWE #MITB4316#AndStill..The reign of The Ring General continues!#WWE #MITB https://t.co/Mv2PLpo7UXWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं