टॉप हील ने WWE SmackDown में वर्ल्ड चैंपियन को गले लगाने के कारण का किया खुलासा, उड़ाया भद्दा मजाक

WWE, Cody Rhodes, Drew Mcintyre,
ड्रू मैकइंटायर ने WWE SmackDown में कोडी रोड्स की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था (Photo: WWE.com)

Drew Mcintyre Reveals Reason Of Hugging Cody Rhodes: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को गले लगाते हुए सभी को हैरान कर दिया था। अब ड्रू ने इसके पीछे का कारण बताया है। टॉप हील ने कारण का खुलासा करते हुए वर्ल्ड चैंपियन का भद्दा मजाक भी उड़ाया है। इस चीज के जरिए स्कॉटश वॉरियर ने रोड्स के खिलाफ फ्यूचर फिउड टीज़ कर दिया है। बता दें, अमेरिकन नाईटमेयर ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown की शुरूआत करते हुए प्रोमो दिया। जल्द ही, सैगमेंट में ड्रू मैकइंटायर का दखल देखने को मिला।

Ad

ड्रू ने आकर कोडी रोड्स को गले लगाया और कहा कि वो कोडी की मदद करेंगे। मैकइंटायर से इस चीज की उम्मीद किसी को नहीं थी। हालांकि, रोड्स ने उनकी बात नहीं मानी और स्कॉटिश वॉरियर ने भी जल्द रिंग छोड़ दी थी। इसके बाद केविन ओवेंस ने आकर अमेरिकन नाईटमेयर पर अटैक किया था और दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला था।

ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में कोडी रोड्स को गले लगाने की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। ड्रू ने खुलासा किया कि उन्हें कोडी को हग इसलिए किया था ताकि वो उनके गले पर मौजूद टैटू को नजदीक से देख सकें। मैकइंटायर ने इस दौरान मजाक उड़ाते हुए टैटू को फनी बताया। ड्रू मैकइंटायर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"मैं केवल उस टैटू को गौर से देखना चाहता था। मैं कंफर्म कर सकता हूं कि नजदीक से यह और भी फनी लगता है।"
Ad

WWE दिग्गज ने ड्रू मैकइंटायर-केविन ओवेंस की संभावित टीम को लेकर किया बड़ा दावा

Busted Open Radio पॉडकास्ट पर WWE दिग्गज मार्क हेनरी से ड्रू मैकइंटायर के केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर काम करने के बारे में पूछा गया। हेनरी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर ड्रू और केविन टीम बनाते हैं तो यह पूरे लॉकर रूम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मार्क ने कहा,

"क्या ये दोनों साथ काम कर रहे हैं? यह टॉक्सिक और खतरनाक टीम होगी। वो दोनों ना केवल दूसरे लोगों को नुकसान पहुंचाएंगे और बवाल मचाएंगे बल्कि एक-दूसरे से फाइट कर सकते हैं। वो दोनों साथ मिलकर काम नहीं कर पाएंगे।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications