'तब तक तुम्हारे ऊपर हमला करूंगा जब तक तुम्हारा...'- WWE SummerSlam से पहले सीएम पंक को उनके दुश्मन ने दी धमकी

WWE
WWE Raw में हुआ था धमाकेदार सैगमेंट (Photo: WWE.com)

Drew McIntyre Send Message To CM Punk: WWE Raw की इस हफ्ते की शुरूआत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के सैगमेंट से हुई। इस सैगमेंट के बाद ड्रू ने पंक को सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दी।

Ad

SummerSlam 2024 में लंबे इंतजार के बाद पंक और ड्रू के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला होगा। इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका रॉलिंस निभाएंगे। मैकइंटायर और पंक की राइवलरी लंबे समय से चल रही है। अभी तक पंक की वजह से ड्र को काफी नुकसान हुआ है।

WrestleMania XL, Clash at the Castle और Money in the Bank में पंक ने ड्रू को बड़ा झटका दिया। WWE में वापसी के बाद से टीवी पर पंक ने सिर्फ एक ही मैच में हिस्सा लिया है। मेंस Royal Rumble मुकाबले के दौरान उन्हें इंजरी आ गई थी। इस कारण उन्हें सात महीने के लिए एक्शन से बाहर होना पड़ा। उनकी इस चोट की पूरी जिम्मेदारी मैकइंटायर ने ली।

Raw के शुरूआती सैगमेंट में रॉलिंस ने रेफरी नियमों के बारे में बताया। X पर ड्रू ने पंक को चेतावनी देते हुए बहुत बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा,

मैं तब तक हमला करना बंद नहीं करूंगा जब तक तुम्हारा दिल नहीं रूक जाता।
Ad

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला बहुत तगड़ा होगा। दोनों ने इस राइवलरी में अभी तक शानदार काम किया है। कंपनी ने भी फ्यूड को लेकर मोमेंटम बनाए रखा। लंबे झगड़े के बावजूद फैंस अभी तक बोर नहीं हुए हैं।

WWE ने अंतिम समय में एक काम अच्छा काम किया कि सैथ रॉलिंस को गेस्ट रेफरी बना दिया। मुकाबले में उनके रहने से और मजा आएगा। रॉलिंस भी कुछ ना कुछ बवाल जरूर करेंगे। WWE टीवी पर पंक का 10 साल बाद सिंगल्स मुकाबला होगा। SummerSlam 2024 में वो ड्रू के ऊपर बड़ी जीत हासिल करना चाहेंगे।

क्या WWE SummerSlam 2024 में सीएम पंक की जीत होगी?

वैसे ड्रू को हराना पंक के लिए कोई आसान काम नहीं होगा। मैकइंटायर इस बार बहुत गुस्से में हैं। पंक ने पिछले सात महीनों में उन्हें बहुत परेशान किया है। उनके हाथ से कई बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिय बनने का मौका भी चला गया। अब देखना होगा कि SummerSlam 2024 में कौन किसके ऊपर भारी पड़ेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications