WWE से रिलीज के बाद फेमस स्टार ने बड़ा कदम उठाते हुए बदला अपना नाम, नए लुक में पोस्ट की शानदार तस्वीर

WWE, Duke Hudson,
ड्यूक हुडसन को NXT में ओबा फेमी के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल चुका है (Photo: WWE.com)

Former WWE Star Changed Name: WWE जनवरी 2025 के बाद से ही नियमित रूप से बजट कट कर रही है। इस वजह से कई रेसलर्स को कंपनी से रिलीज कर दिया गया है। अब इनमें से एक रेसलर ने रिलीज के बाद बड़ा कदम उठाते हुए अपने नाम में बदलाव किया है। यही नहीं, इस स्टार ने नए लुक और कॉस्टयूम में सोशल मीडिया पर शानदार तस्वीर पोस्ट की है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ड्यूक हुडसन (Duke Hudson) हैं। ड्यूक रेसलिंग की दुनिया में नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार लग रहे हैं।

Ad

हालांकि, हुडसन WWE के साथ 90 दिनों का नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने के बाद ही किसी रेसलिंग कंपनी को जॉइन कर पाएंगे। इस ऑस्ट्रेलियाई रेसलर ने हाल ही में अपने रेसलिंग करियर को लेकर बड़ा अपडेट दिया। ड्यूक हुडसन ने खुलासा किया कि उनका इन-रिंग नेम 'ड्यूक हैंसन' होगा। ड्यूक ने खुद की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना नया लुक और ब्रांड न्यू इन-रिंग गियर भी दिखाया। बता दें, ड्यूक ने साल 2019 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

डेब्यू के बाद वो मेन रोस्टर में शेन थॉर्न के साथ टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे और इसके मैनेजर MVP थे। इसके बाद उन्हें NXT में भेजकर ड्यूक हुडसन नाम का नया गिमिक दिया गया था और चेस यू यूनिवर्सिटी फैक्शन का हिस्सा भी बना दिया गया था। ड्यूक NXT में आंद्रे चेस के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रहे थे। बता दें, पिछले साल इस ग्रुप को तोड़ दिया गया था

आप नीचे ड्यूक हुडसन का नया लुक देख सकते हैं:

Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर ने ड्यूक हुडसन के रिलीज को लेकर दी प्रतिक्रिया

WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने ड्यूक हुडसन के WWE से रिलीज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसके पीछे का संभावित कारण भी बताया। बुकर ने अपने Hall of Fame पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि ड्यूक ने डेवलपमेंटल ब्रांड में 6 साल समय बिताया जो कि काफी ज्यादा है। बुकर टी ने कहा,

"उन्होंने NXT सिस्टम में 6 साल बिताया जो कि किसी के लिए भी काफी लंबा समय है। मैं हमेशा कहता हूं, अगर आप समय के साथ खुद में बदलाव नहीं करते हैं तो समय आपको पीछ छोड़कर आगे निकल जाएगा।"
youtube-cover
Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications