Dutch Mantell: WWE ने अब पूरे संकेत दे दिए है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत जारी रहेगी। 27 मई को उन्हें चैंपियन के रूप में हजार दिन हो जाएंगे। ये भी एक खास उपलब्धि होगी। पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने अब एक मजेदार आइडिया देकर चौंका दिया है।रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन ब्लू ब्रांड का ही हिस्सा रहेंगे, ड्राफ्ट के दौरान ये फैसला लिया गया। WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी रेंस के पास रहेगी। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Raw रोस्टर से मिलेगा।कुछ फैंस रोमन रेंस का चैंपियनशिप रन देखकर थक गए है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए डच मेंटल ने आइडिया दिया है। Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए मेंटल ने कहा,मेरे पास इसके लिए एक आइडिया है। क्या होगा जब रोमन रेंस कभी भी अपना टाइटल नहीं हारेंगे? मान लेते हैं कि वो चोटिल हो जाते हैं और टाइटल छोड़ देते हैं, एक तरह से वो पूर्व चैंपियन बन जाते हैं। एक तरह से वो अपनी चैंपियन हारे भी नहीं, जब वो वापसी करेंगे तो फिर चैंपियन की तरह ही रहेंगे, बस टाइटल का उन्हें इंतजार करना पड़ेगा। ये एक तरीका है जिससे रेंस को भी हर्ट नहीं होगा।डच मेंटल ने रोमन रेंस के ऐतिहासिक रन को खत्म करने का ये मजेदार आइडिया दिया है। मेंटल ने कहा है कि रेंस अगर इंजरी के कारण बाहर हो जाते हैं तो सबसे पहले गुंथर ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए और इसके बाद कोडी रोड्स ने इसे हासिल करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि इसके बाद WrestleMania 40 में रेंस वापसी कर कोडी के साथ मुकाबला कर सकते हैं।क्या WWE रिंग में Roman Reigns और AJ Styles की टक्कर होगी?रोमन रेंस के नए प्रतिद्वंदी को लेकर इस समय चर्चा चल रही है। अभी तक उनके नए दुश्मन का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि Xero News के मुताबिक एजे स्टाइल्स अब उन्हें चुनौती देंगे। एजे अपने फैक्शन के साथ अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा हो गए है।Xero News@NewsXeroSome Saturday News BitsNew Roman Merch with the 1000 Day Branding should be out shortly after NOC.Roman vs AJ Styles is being Planned as the next Roman Feud.Seth vs a Heel Drew being planned for WHC.29333WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।