WWE दिग्गज ने SmackDown में हुए गौंटलेट मैच और ब्लडलाइन की जीत को लिया आड़े हाथ, आलोचना करते हुए कंपनी के ऊपर लगाए आरोप

WWE
WWE SmackDown में द ब्लडलाइन ने जीता बड़ा मुकाबला (Photo: WWE.com)

Dutch Mantell Slams Bloodline SmackDown Match: SmackDown में द ब्लडलाइन के जेकब फाटू (Jacob Fatu) और टामा टोंगा ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच को जीता। पूर्व WWE मैनेजर और दिग्गज डच मेंटल ने अब इस मुकाबलो को लेकर चर्चा करते हुए कंपनी की आलोचना की।

Ad

SmackDown में फैंस को गौंटलेट मैच देखने को मिला। बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज़, एंजल और बेर्टो, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, प्रिटी डेडली, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन, टामा टोंगा और जेकब फाटू ने टाइटल शॉट पाने के लिए इस मैच में हिस्सा लिया। फाटू और टामा ने अंत में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को एलिमिनेट कर मुकाबले में जीत हासिल की।

Smack Talk पर डच मेंटल ने कहा कि इस मुकाबले का नतीजा पहले से सभी को पता था। सभी को अंदाजा था कि ब्लडलाइन की जीत होगी। मेंटल के अनुसार,

ये मैच बहुत ही धीमा था। इस मैच में ध्यान लगाने लायक ऐसा कुछ भी नहीं था। मैं जानता था कि मुकाबले में किसकी जीत होगी। मुझे पता था कि ट्राइबल चीफ और उनका साथियों के खिलाफ कोई नहीं जाएगा।

youtube-cover
Ad

जेकब फाटू का एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन इस बार देखने को मिला। फाटू ने अंत में फोर्ड को मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए जीत हासिल की। फाटू और टोंगा के पास अगले हफ्ते चैंपियन बनने का मौका भी होगा। DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो) अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को इन दोनों के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Ad

क्या WWE SummerSlam 2024 में सोलो सिकोआ का प्लान होगा फेल?

सोलो सिकोआ दावा कर चुके हैं कि द ब्लडलाइन में सभी टाइटल होंगे। SummerSlam 2024 में उनका भी बड़ा मैच होगा। कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को उनके खिलाफ डिफेंड करेंगे। अभी तक इस राइवलरी में नंबर्स गेम्स के हिसाब से सिकोआ भारी पड़े हैं। ब्लडलाइन ने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की हालत भी खराब की है। दोनों इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नज़र नहीं आए।

सिकोआ के प्लान को रोमन रेंस खराब कर सकते हैं। सोलो लगातार रोमन के ऊपर निशाना साध रहे हैं। लगभग ये तय लग रहा है कि SummerSlam 2024 में रोमन की वापसी हो जाएगी। उनकी वापसी होगी तो फिर वो सिकोआ को जरूर जवाब देंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications