Edge & Beth Phoenix: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट के लिए एक तगड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) और ऐज (Edge) टीम बनाकर रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और फिन बैलर (Finn Balor) का सामना एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में करने वाले हैं। काफी समय से इस मैच के संकेत मिल रहे थे और रॉ (Raw) के एपिसोड द्वारा इसे आधिकारिक तौर पर तय कर दिया गया।Raw की शुरुआत बेथ फीनिक्स और ऐज के सैगमेंट के साथ देखने को मिली थी। ऐज ने प्रोमो कट करके बताया कि उन्होंने जजमेंट डे को इसलिए बनाया था क्योंकि वो टैलेंटेड स्टार्स को आगे लाना चाहते थे। उन्होंने यह भी माना कि फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली अपना बड़ा नाम बनाने में सफल रहे हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@EdgeRatedR & @TheBethPhoenix are in the best shape of their lives. #WWERaw #WWE458.@EdgeRatedR & @TheBethPhoenix are in the best shape of their lives. 🌟#WWERaw #WWE https://t.co/8YbHTsLWUpदिग्गज ने कहा कि वो महीनों से जजमेंट डे के खिलाफ कहानी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब वो इस चीज़ को आखिरी चांस देना चाहते हैं। बेथ ने माइक लेकर बात करनी शुरू की। इतनी देर में जजमेंट डे ने एंट्री की और रिया रिप्ली फैक्शन के साथ नज़र नहीं आईं। उन्होंने ऐज की बेइज्जती की और बेथ फीनिक्स पर भी निशाना साधा। काफी समय तक बहस देखने को मिली और बाद में बेथ फीनिक्स ने अहम प्रस्ताव रखा।उन्होंने ऐज के साथ टीम बनाकर Elimination Chamber 2023 में फिन बैलर और रिया रिप्ली के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई। फिन बैलर ने चुनौती को स्वीकारा और रिप्ली की तरफ से डॉमिनिक ने चैलेंज के लिए हाँ बोल दिया। जजमेंट ने ऐज और बेथ फीनिक्स को घेर लिया। उनके बीच ब्रॉल शुरू हुआ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के एंजेलो डॉकिंस आए। बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा और डॉमिनिक मिस्टीरियो भाग गए। इतनी देर में मोंटेज़ फोर्ड उन्हें रिंग में लेकर आए और यहां बेथ ने उनपर ग्लैम स्लैम लगाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Mami won't be happy about that. #WWERaw #WWE7618Mami won't be happy about that. #WWERaw #WWE https://t.co/wmhHnbYoneWWE Elimination Chamber 2023 में Edge की Judgement Day के साथ स्टोरीलाइन का होगा अंत?काफी महीनों से ऐज की जजमेंट डे के साथ दुश्मनी चल रही है। अब इसका अंत करने का समय आ गया है। WrestleMania 39 से पहले इन स्टार्स को स्टोरीलाइन का एंड करके बड़े शो पर ध्यान लगाना चाहिए। उम्मीद है कि ऐज और बेथ फीनिक्स को Elimination Chamber में जीत के साथ बदला लेने का मौका मिलेगा।Covalent TV@TheCovalentTVICYMI: Finn Balor & Rhea Ripley vs Edge & Beth Phoenix .#WWERaw4616ICYMI: Finn Balor & Rhea Ripley vs Edge & Beth Phoenix .#WWERaw https://t.co/gjnJHeV9KZWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।