WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने साफ कर दिया कि वो रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं। WWE में ऐज ने सभी टाइटल हासिल किए लेकिन वो यूनिवर्सल चैंपियन अभी तक नहीं बने। ऐज ने ये भी कहा कि वो इस चैंपियनशिप को अपने बायोडाटा में किसी भी हाल में जोड़ना चाहते हैं। द बंप को ऐज ने अपना इंटरव्यू दिया और कई बड़ मुद्दों पर उन्होंने यहां बात की।ये भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, दिग्गज के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, रोमन रेंस-जॉन सीना का होगा मैच?WWE दिग्गज ऐज ने दिया बड़ा बयानWWE Money in the Bank पीपीवी में ऐज का मुकाबला रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। ये मैच काफी जबरदस्त होगा। ऐज कई बार कह चुके हैं कि इस बार टाइटल हासिल करके रहेंगे। इस इंटरव्यू में ऐज ने कहा, ये भी पढ़ें:-MITB में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में दखल देगा SmackDown का फेमस सुपरस्टार, बड़ा बयान देकर चौंकाया?जब मैंने रिटायरमेंट लिया था उसके बाद ही चैंपियनशिप आई। इस चैंपियनशिप को जीतने का आइडिया मेरे कार्ड में शामिल नहीं था। मेरे लिए ये काफी स्पेशल टाइम है। अगर ये चैंपियनशिप मेरे बायोडाटा के टॉप पर आए जाए तो मेरे लिए सबसे अच्छी बात होगी। वापसी के बाद मैंंने अच्छा काम किया और ये मेरे लिए सम्मान की बात है।ऐज ने Royal Rumble 2020 में वापसी की थी और इसके बाद रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही। फिर Royal Rumble 2021 में वो नजर आए और रंबल मैच जीतकर रिंग से बाहर निकले। ऐज ने रोमन रेंस को Wrestlemania 37 के लिए चैलेंज किया लेकिन अंतिम समय में इस मैच में डेनियल ब्रायन भी शामिल हो गए थे। रोमन रेंस ने इस मैच में जीत हासिल की थी। ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे WWE Money in the Bank में रोमन रेंस vs ऐज यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैऐज ने वापसी कर रोमन रेंस को एक बार फिर वन-ऑन-वन मुकाबले के लिए चैलेंज किया। कुछ ही दिनों में ये मुकाबला होने वाला है। ऐज इस बार पूरी तैयारी के साथ रिंग में उतरने वाले हैं। रोमन रेंस को भी कड़ी चुनौती मिलेगी। फैंस के बीच इस बार ये मैच होगा और काफी मजा आएगा।Didn’t want Jey to feel left out. All in the family! If ya need new grills I know a guy who does dentistry on the side in Knoxville. See you Friday on #SmackDown in front of FANS. Finally. pic.twitter.com/bXqLBNIeDA— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) July 11, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!