WWE दिग्गज ऐज की इस हफ्ते रॉ (Raw) में वापसी होगी। ऐज (Edge) ने ट्विटर के जरिए इस बारे में बताया और फैंस से अगले टारगेट के लिए सुझाव मांगा। WWE क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) में ऐज पिछले महीने अंतिम बार नजर आए थे। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ उनका मैच हुआ था और उन्होंने जीत हासिल की थी। ऐज और सैथ रॉलिंस की राइवलरी काफी लंबी और शानदार रही थी। फैंस को काफी मजा इस राइवलरी में आया था। देखा जाए तो इस साल की सबसे अच्छी स्टोरीलाइन इन दोनों की रही थी। WWE Raw में इस हफ्ते ऐज का पहला प्रतिद्वंदी कौन होगा?WWE ड्राफ्ट में इस बार ऐज को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में शिफ्ट कर दिया गया है। रेड ब्रांड में अब ऐज को नया प्रतिद्वंदी चाहिए होगा। ऐज ने अपने फैंस से पूछा कि उनकी अगली राइवलरी किसके साथ होनी चाहिए। फैंस ने कई सुपरस्टार्स का नाम लिया लेकिन इसमें एक नाम सबसे खास था। सबसे ज्यादा फैंस ने पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स का नाम लिया था। ओमोस और एजे स्टाइल्स इस समय रेड ब्रांड में तगड़ा काम कर रहे हैं। Adam (Edge) Copeland@EdgeRatedROn my way to #RAW Gonna do a poll. Brand new landscape, so who do I challenge next? My pollsters, who I’m paying with Snickers and dragons blood, will make sure to get me the results. And begin!2:25 AM · Nov 29, 20214267324On my way to #RAW Gonna do a poll. Brand new landscape, so who do I challenge next? My pollsters, who I’m paying with Snickers and dragons blood, will make sure to get me the results. And begin!TheAaronBRAND@TweetsOfABrand@EdgeRatedR There’s a built-in story here. He suffered an injured shoulder immediately off your comeback when you hit him with the spear in the 2020 Royal Rumble match. Stems from there and build it up into something... phenomenal. Plus it’ll save his talents from tag team purgatory w/ Omos.2:29 AM · Nov 29, 2021721@EdgeRatedR There’s a built-in story here. He suffered an injured shoulder immediately off your comeback when you hit him with the spear in the 2020 Royal Rumble match. Stems from there and build it up into something... phenomenal. Plus it’ll save his talents from tag team purgatory w/ Omos. https://t.co/rYR8IXaoKWकेविन ओवेंस और फिन बैलर के ऊपर भी ऐज की नजरें होंगी। बिग ई को भी अभी तक परिपक्व प्रतिद्वंदी नहीं मिला। शायद ऐज आकर WWE चैंपियनशिप के लिए बिग ई को चुनौती दे सकते हैं। ऐज के पास रेड ब्रांड में इस समय कई ऑप्शन है। रे मिस्टीरियो और बॉबी लैश्ले का सामना भी ऐज कर सकते हैं। ब्लू ब्रांड में ऐज ने शानदार काम किया था। अब रेड ब्रांड में भी धमाल मचाएंगे। रेड ब्रांड की व्यूअरशिप में काफी गिरावट आ गई है। ऐज के आने से व्यूअरशिप में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। खैर ऐज की वापसी काफी धमाकेदार होगी और देखना होगा कि उनका पहला प्रतिद्वंदी रेड ब्रांड में कौन होगा। Raw का एपिसोड भी इस हफ्ते शानदार होगा। केविन ओवेंस और बिग ई के बीच तगड़ा मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस भी तगड़ा मैच फैंस को देंगे। पिछले हफ्ते इन दोनों के बीच ये मैच नहीं हो पाया था।