WWE Raw में जीत के बाद दिग्गज पर हुआ हमला, नए स्टार ने खतरनाक रूप दिखाकर मचाया तहलका

Ujjaval
एल ग्रांडे अमेरिकानो, रे मिस्टीरियो की हालत खराब करने के बाद (Photo: WWE.com)
एल ग्रांडे अमेरिकानो, रे मिस्टीरियो की हालत खराब करने के बाद (Photo: WWE.com)

El Grande Americano Attacks Rey Mysterio: WWE Raw के एपिसोड में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) इन-रिंग एक्शन में दिखाई दिए। बाद में उनपर एक नए स्टार ने हमला किया। Raw में रे का सामना एक सिंगल्स मैच में जूलियस क्रीड से देखने को मिला। यह मैच अच्छा रहा। बीच में अमेरिकन मेड और LWO ने दखल देने की कोशिश की। रेफरी ने बाद में उन दोनों टीमों को बैकस्टेज भेज दिया।

Ad

जूलियस और मिस्टीरियो का मैच जारी रहा। अंतिम मोमेंट्स में एल ग्रांडे अमेरिकानो ने एंट्री और रे मिस्टीरियो का मास्क निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। मिस्टीरियो ने क्रीड को बाद में 619 दिया और स्प्लैश लगाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद एल ग्रांडे ने और क्रीड ब्रदर्स ने LWO पर अटैक किया। इसी बीच अमेरिकानो ने मास्क के अंदर एक मेटल प्लेट रखी हुई थी। उन्होंने इसके द्वारा रे को हेडबट दे दिया। मिस्टीरियो का इसी के चलते बुरा हाल हो गया। ग्रांडे ने अपना खतरनाक रूप दिखाकर तहलका मचा दिया।

Ad

WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो के पास WrestleMania में है बदला लेने का मौका

रे मिस्टीरियो काफी हफ्तों से एल ग्रांडे अमेरिकानो से परेशान हैं। मिस्टीरियो के साथी ड्रैगन ली को पहले ही एल ग्रांडे मात दे चुके हैं। हालिया WWE Raw में भी हील स्टार का पलड़ा भारी रहा और रे को यह बात पसंद नहीं आई होगी। खैर, अब Hall of Famer के पास इसका बदला लेने का सबसे अच्छा मौका है। WrestleMania 41 करीब है और इस शो में रे का सामना अमेरिकानो से एक सिंगल्स मैच में देखने को मिलेगा।

मिस्टीरियो ने खुद ही एडम पीयर्स से इस मैच की मांग की थी और इसी के चलते अब उन्हें मौका मिलने वाला है। दिग्गज पहले भी WWE WrestleMania में बड़े मैच लड़ चुके हैं और उन्हें जीत मिली है। वो अपने अनुभव का उपयोग करते हुए एल ग्रांडे को धराशाई कर सकते हैं और उनपर बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं। ऐसा करके रे सिर्फ अपना ही नहीं, बल्कि LWO को पिछले कुछ समय में आई दिक्कतों का बदला ले सकते हैं। रे इसी बीच एल ग्रांडे अमेरिकानो के कैरेक्टर के पीछे मौजूद स्टार का पता भी WrestleMania 41 में लगा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications