साल 2019 में हमें WWE का दूसरा पीपीवी शो एलिमिनेशन चैंबर देखने को मिल ही गया। इस एलिमिनेशन चैंबर में WWE ने फैंस और दर्शकों को वही दिया जो वे काफी समय से चाह रहे थे। इस मैच में नई विमेंस टैग टीम चैंपियन साशा बैंक्स और बेली बनी। इन दोनों ने चैंबर के अन्दर WWE का एक नया इतिहास रच दिया।हमें एलिमिनेशन चैंबर में कुछ न ये चैंपियन देखने को मिले तो वहीं कुछ हैरान कर देने वाली चीज़ें भी हमें इस चैंबर में देखने को मिली। द उसोज एक बार फिर से स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बन गए और रोंडा राउजी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच चल रही फ्यूड भी तेज़ हो गयी।फिन बैलर ने अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़ने के बाद पहली बार कोई चैंपियनशिप जीती और इस बार उम्मीद करते हैं कि उन्हें चैंपियनशिप ज्यादा समय के लिए मिली होगी। कोफ़ी किंग्स्टन ने डेनियल ब्रायन को कड़ी टक्कर दी लेकिन फिर भी वे चैंपियनशिप नहीं जीत पाए तो ये फ्यूड अभी और आगे तक जाएगी।आइये इस आर्टिकल में हम एलिमिनेशन चैंबर में देखे गए 4 बड़े फॉलआउट्स की बात करते हैं-#4) शेन और द मिज़ का हील टर्नरॉयल रंबल में द बार से स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाले शेन और द मिज़ ने एलिमिनेशन चैंबर में द उसोज से चैंपियनशिप गवां दी। द उसोज अब चौथी बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं। मैच के बाद दर्शक ये उम्मीद कर रहे थे कि शेन और मिज़ एक दूसरे पर हमला करेंगे लेकिन आश्चर्यजनक रूप से द मिज़ ने लॉकर रूम में शेन की मदद की। हालाँकि बैकस्टेज में गुस्से में हुए शेन मैकमैहन ने द मिज़ को अपने घर जाने को कह दिया।पूरे WWE यूनिवर्स का मानना है कि दोनों को टैग टीम चैंपियन बनाने के पीछे एक वजह थी और ये वजह इन दोनों के बीच एक सिंगल मैच करने के लिए थी। अब शायद हम शेन मैकमैहन को द मिज़ पर हील टर्न लेते हुए देखेंगे और ये इन दोनों के बीच सिंगल मैच की वजह बनेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं