रेसलमेनिया 36 से पहले WWE के आखिरी पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर का समापन हो गया है। हालांकि ये पीपीवी उतना खास रहा नहीं जितना फैंस ने सोचा था। इस पीपीवी के लिए जल्दी-जल्दी मैचों का ऐलान किया गया था। और इस बार ज्यादा मैच थे भी नहीं। बड़े सुपरस्टार्स भी इस पीपीवी में नजर नहीं आए। दो चैंबर मैच यहां पर हुए। अंडरटेकर की एंट्री ने थोड़ा बहुत फैंस का ध्यान खींचा। बांकि इस बार ऐसा कुछ खास नहीं देखने को मिला।यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स- 8 मार्च, 2020चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर- एंड्राडे vs हम्बर्टो कारिलो (यूएस चैंपियनशिप मैच)HUMBERTO GONNA FLY.#WWEChamber @humberto_wwe pic.twitter.com/B0WJDGViB1— WWE (@WWE) March 8, 2020एक बार फिर इन दोनों के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस बार भी एंड्राडे ने बाजी मारकर अपनी चैेंंपियनशिप डिफेंड कर ली।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं