एलिमिनेशन चैंबर का समापन हो गया है। ये रेसलमेनिया 36 से पहले अंतिम पीपीवी था। इस पीपीवी में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने अपना टाइटल सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी के खिलाफ डिफेंड किया। सैथ रॉलिंस और मर्फी की यहां पर हार हो गई। लेकिन अंत में जो देखने को मिला वो कुछ अच्छा नहीं था। मैच के बाद मर्फी रिंग के नीचे पड़े हुए थे। और सैथ रॉलिंस रिंग में थे। हार से निराश सैथ रॉलिंस उस समय मर्फी के ऊपर चिल्ला रहे थे। उन्होंने काफी कुछ मर्फी को कह दिया। यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स- 8 मार्च, 2020इसके बाद रिंग में पीछे से केविन ओवेंस ने आकर सैथ रॉलिंस को स्टनर दे दिया। बाद में जब सैथ रॉलिंस वहां से गए तो मर्फी से बिना बात किए हुए चले गए। सैथ रॉलिंस की आंखों में साफ गुस्सा नजर आ रहा था। एक समय ऐसा लगा कि मर्फी के ऊपर सैथ रॉलिंस हमला कर देंगे लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। मर्फी को भी लगा कि उनकी वजह से टैग टीम टाइटल वो हार गए। ट्विटर पर इसके बाद मर्फी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। Forgive me @WWERollins for I have sinned! It’s been 2 hours since I lost our rematch to the Street Prophets.— “The Disciple” Murphy (@WWE_Murphy) March 9, 2020सैथ रॉलिंस का मर्फी के ऊपर इस तरह से गुस्सा दिखाना एक बड़े मैच की ओऱ संकेत दे रहा है। रेसलमेनिया अब काफी नजदीक आ चुका है। वैसे भी पहले से ये अफवाहें सामने आ रही थी कि इस बार रेसमलेनिया में मर्फी और सैथ ऱॉलिंस का मैच होगा। तो यहां से ऐसा अब कह सकते हैं कि आने वाले समय में इन दोनों के बीच मैच हो सकता है। रॉ में इस बात का पता जरूर चलेगा कि आगे क्या होगा। केविन ओवेंस के साथ भी इस समय सैथ रॉलिंस फ्यूड में है। तो एक बड़ा मैच रेसलमेनिया में यहां से जरूर हो सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं